Nitish Rana Wicket Video: दिल्ली के कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) ने रविवार, 30 नवंबर को सौराष्ट्र के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2025) के 53वें मुकाबले में 41 गेंदों पर 76 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि इस मुकाबले में वो बेहद ही अज़ीबोगरीब तरीके से आउट हुए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, ये नज़ारा दिल्ली की इनिंग के 18वें ओवर में देखने को मिला। सौराष्ट्र के लिए ये ओवर खुद कैप्टन जयदेव उनादकट करने आए थे जिनकी पहली ही गेंद पर नितीश राणा ने एक बड़ा छक्का मारने की कोशिश में डीप के फील्डर के हाथों में कैच थमा दिया। गौर करने वाली बात ये है कि यहां नितीश राणा अपना शॉट खेलने की कोशिश में हिटविकेट भी हो गए थे।
इस तरह वो एक ही गेंद पर दो तरीके से आउट हुए, लेकिन क्रिकेट के नियमों के अनुसार उन्हें अंपायर ने हिटविकेट ही आउट दिया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वो कैच आउट होने से पहले हिटविकेट हुए थे। बात करें अगर जयदेव उनादकट की तो उन्होंने इस मुकाबले में 4 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट लिया।