Advertisement

ये है केन विलियमसन, टूटे अंगूठे के साथ पकड़ लिया करिश्माई कैच; देखें VIDEO

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने अपने चोटिल अंगूठे के साथ एक गज़ब का कैच पकड़ा है जिसे देखकर सभी के होश उड़ गए हैं।

Advertisement
ये है केन विलियमसन, टूटे अंगूठे के साथ पकड़ लिया करिश्माई कैच; देखें VIDEO
ये है केन विलियमसन, टूटे अंगूठे के साथ पकड़ लिया करिश्माई कैच; देखें VIDEO (Kane Williamson)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Nov 04, 2023 • 04:16 PM

Kane Williamson Catch: केन विलियमसन (Kane Williamson) ने पाकिस्तान के खिलाफ बेंगुलरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार (4 नवंबर) को मैदान पर वापसी करते हुए 79 गेंदों पर 95 रनोंं की शानदार पारी खेली। यहां वह अपने शतक से चूक गए, लेकिन इसके बाद उन्होंने फील्डिंग के दौरान एक ऐसा गजब का कैच पकड़ा जिसे देखकर सभी के होश उड़ चुके हैं। केन का यह कैच इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने यह अपने चोटिल अंगूठे के साथ पकड़ा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
November 04, 2023 • 04:16 PM

केन का यह कैच पाकिस्तान की इनिंग के दूसरे ही ओवर में देखने को मिला। न्यूजीलैंड के लिए यह ओवर टिम साउदी कर रहे थे, वहीं पाकिस्तान के लिए बल्लेबाजी कर रहे थे अब्दुल्ला शफीक। पाकिस्तान के सामने 402 रनों का बड़ा लक्ष्य था ऐसे में अब्दुल्ला शफीक बड़े शॉट खेलना चाहते थे। यही वजह थी उन्होंने रिस्क लेते हुए मिड ऑफ पर चौका जड़ना चाहा।

Trending

लेकिन यहां वह गेंद को अपने बैट से ठीक से कनेक्ट नहीं कर सके, जिसके बाद गेंद हवा में चली गई। यहां केन विलियमसन ने गेंद को हवा में देखकर मौका समझा और तेजी से दौड़ लगाते हुए एक अद्भूत कैच पकड़ लिया। आपको बता दें कि हाल ही में विश्व कप के दौरान ही विलियमसन के अंगूठे पर बुरी तरह चोट लग गई थी। ऐसे में केन के लिए कैच बिल्कुल भी आसान नहीं था। इसके अलावा केन विलियमसन हाल ही में अपने घुटने की चोट से उभरे हैं, यही वजह है उनका कैच अब हर किसी को काफी पसंद आ रहा है।

टीमें इस प्रकार हैं

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट।

Also Read: Live Score

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सऊद शकील, आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ। 

Advertisement

Advertisement