Kavisha Dilhari Unlucky Dismissal Video: श्रीलंका क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर कविशा दिलहारी (Kavisha Dilhari) बीते सोमवार, 20 अक्टूबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में बांग्लादेश (SL-W vs BAN-W ODI) के खिलाफ आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women's World Cup 2025) के बड़े मुकाबले में एक बेहद ही अनलकी तरीके से आउट हुईं। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर कविशा के डिसमिसल का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
ये नज़ारा श्रीलंका की इनिंग के 20वें ओवर में देखने को मिला। बांग्लादेश के लिए ये ओवर बाएं हाथ की स्पिनर नाहिदा अख्तर करने आईं थी जिन्होंने पहला ही गेंद ऑफ स्टंप का टारगेट करते हुए डिलीवर किया। जान लें कि यहां कविशा बांग्लादेशी गेंदबाज़ को कट शॉट खेलकर रन बटोरना चाहती थीं जिसकी कोशिश में ही वो गलती कर बैठीं।
दरअसल, नाहिदा का ये बॉल कविशा के बैट के ऐज से टकराया था जिसके बाद वो सीधा विकेटकीपर की तरफ गया और उनके पैर से टकराकर फिर विकेट से जा लगा। इस दौरान कविशा को किस्मत से ऐसा धोखा मिला कि जब बॉल स्टंप्स से टकराई तब उनका पैर भी हवा में था। यही वज़ह रही थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया और वो 6 गेंदों पर सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौटी।