Kieron Pollard Catch: PSL में पोलार्ड ने दिखाई दादागिरी, कैच पकड़कर बल्लेबाज़ का उड़ाया मजाक; देखें VIDEO
कीरोन पोलार्ड ने पाकिस्तान सुपर लीग में एक शानदार कैच पकड़कर विपक्षी बल्लेबाज़ को एग्रेसिव सैंड ऑफ दिया, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
kieron pollard catch: इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद अब कैरेबियाई स्टार ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड दुनियाभर की टी20 लीग में खेलकर जलवे बिखेर रहे हैं। पोलार्ड इस समय पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तांस टीम का हिस्सा हैं और यहां भी उन्होंने अपना दम दिखाया है। बीती शाम PSL में लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच मुकाबला खेला गया था जिसमें पोलार्ड ने एक हैरतअंगेज कैच पकड़कर विपक्षी बल्लेबाज़ का अपने रिएक्शन से इशारों ही इशारों में मजाक उड़ाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पोलार्ड ने उड़ाया शफीक का मजाक: यह घटना लाहौर कंलदर्स की इनिंग के 13वें ओवर में घटी। अब्दुल्ला शफीक बल्लेबाज़ी कर रहे थे। यह पाकिस्तानी बैटर अच्छी लय में नज़र आ रहा था और 6 चौके और 1 छक्के के दम पर कुल 48 रन ठोक चुका था। यहां कप्तान रिज़वान ने पोलार्ड को गेंद सौंपी। पोलार्ड ने आउट साइड ऑफ स्टंप की तरफ स्लोअर गेंद डिलीवर किया था।
Trending
As cool as you like @KieronPollard55 sends Abdullah Shafique on his way #HBLPSL8 | #SabSitarayHumaray | #LQvMS pic.twitter.com/nf70oabFBX
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 4, 2023
शफीक ने यहां जोरदार स्ट्रेट शॉट खेला। शफीक ने गेंद को काफी अच्छे से टाइम किया था जिसके बाद गेंद बुलेट की रफ्तार से सीधा गेंदबाज़ की तरफ गई। यहां पोलार्ड ने मौके का फायदा उठाया और अपनी चुस्ती फुर्ती दिखाकर गोली की रफ्तार से आती गेंद को हैरतअंगेज अंदाज में लपक लिया। यह कैच देखकर शफीक पूरी तरह हैरान और निराश थे। वहीं पोलार्ड ने बेहतरीन कैच पकड़कर बल्लेबाज़ को इशारों ही इशारों में वापस पवेलियन लौटने का इशारा किया।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
बता दें कि इस मैच में पोलार्ड ने 2 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। पोलार्ड ने शफीक के अलावा सैम बिलिंग्स का विकेट भी चटकाया था। दूसरी तरफ जब यह कैरेबियाई खिलाड़ी बैटिंग करने उतरा तब उन्होंने 28 गेदों पर 2 चौके और 3 छक्के जड़कर कुल 39 रन लूटे। हालांकि इन सब के बावजूद मुल्तान सुल्तांस की टीम यह मैच जीत नहीं सकी और 21 रनों से मैच हार गई।