Kieron Pollard Video: इंटरनेशनल टी20 लीग 2025-26 टूर्नामेंट (ILT20 2025-26) का 29वां मुकाबला बीते शनिवार, 27 दिसंबर को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया था जहां एमआई एमिरेट्स (MI Emirates) के 38 साल के कैप्टन कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals) के खिलाफ 31 गेंदों पर नाबाद 44 रनों की तूफानी पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच उन्होंने बाएं हाथ के स्पिनर वकार सलामखिल (Waqar Salamkheil) को एक ओवर में 30 रन ठोके जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, ये पूरी घटना एमआई एमिरेट्स की इनिंग के 15वें ओवर में घटी। दुबई कैपिटल्स के कैप्टन मोहम्मद नबी ने ये ओवर डालने के लिए 24 साल के वकार सलामखिल को बुलाया था जिन्हें सामने देखकर कीरोन पोलार्ड की आंखें चमक गई। कुल मिलाकर 38 साल के पोलार्ड जिन्होंने अपनी इनिंग में अब तक 19 गेंदों पर 12 रन ही जोड़े थे, उन्होंने वकार सलामखिल को टारगेट करने का फैसला किया था।
इसके बाद होना क्या था, कीरोन पोवार्ड ने अपना बीस्ट मोड ऑन कर दिया और वकार सलामखिल की एक-एक गेंद को बेरहमी से मारते हुए बाउंड्री लाइन के बाहर पहुंचाया। आलम ये था कि उन्होंने इस अफगानी गेंदबाज़ के 6 बॉल के ओवर में चार बड़े छक्के, एक चौका, और एक डबल चुराकर पूरे 30 रन बना डाले। ILT20 के आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस पूरी घटना का वीडियो साझा किया गया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।