CPL में आया पोलार्ड नाम का तूफान, एक ओवर में जड़ डाले 4 मॉन्स्टर छक्के ; देखें VIDEO
CPL 2023 में पोलार्ड नाम का तूफान देखने को मिला। इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने एक ओवर में 4 मॉन्स्टर छक्के लगाए जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
CPL 2023 का 12वां मुकाबला सोमवार (28 अगस्त) को एसकेएन पैट्रियट्स और त्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच वार्नर पार्क में खेला गया था जिसके दौरान मैदान पर नाइट राइडर्स के कप्तान कीरोन पोलार्ड का तूफान देखने को मिला। जी हां, भले ही पोलार्ड इंटनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन अभी भी उनके बल्ले ने आग उगलना बिल्कुल भी बंद नहीं किया है। इसका सबूत दुनिया ने एक बार फिर देखा। दरअसल, एसकेएन पैट्रियट्स के खिलाफ इस मुकाबले के एक ओवर में पोलार्ड ने एक के बाद एक चार मॉन्स्टर छक्के लगाए जिसमें से तीन 100 मीटर से भी ज्यादा की दूरी पर जाकर गिरे। यही वजह है इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
पोलार्ड के यह मॉन्स्टर छक्के नाइट राइडर्स की इनिंग के 15वें ओवर में देखने को मिले। एसकेएन के लिए नवीद गेंदबाजी कर रहे थे। नाइट राइडर्स को जीत हासिल करने के लिए 35 गेंदों पर 58 रन बनाने थे ऐसे में कप्तान ने खुद आक्रमक खेलने का फैसला किया। यहां से ही पोलार्ड अपनी बैटिंग के पांचवें गियर में पहुंचे। उन्होंने नवीद के ओवर की दूसरी गेंद पर 101 मीटर का छक्का जड़ा।
Trending
- 101 meter six.
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 28, 2023
- 107 meter six.
- 102 meter six.
- 95 meter six.
Kieron Pollard smashed 4 sixes in a single over - The brute force. pic.twitter.com/A6qzsynC8l
इसके बाद उनका बल्ला रुका ही नहीं और उन्होंने इसी ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर भी मॉन्स्टर छक्के लगा दिये। पोलार्ड ने चौथी गेंद पर 107 मीटर, पांचवीं गेंद पर 102 मीटर और छठी गेंद पर 95 मीटर का छक्का ठोका यानी पोलार्ड के बैट से तीन छक्के ऐसे निकले जो कि उनके बैट से टकराने के बाद 100 मीटर से ज्यादा की दूरी पार करते हुए मैदान के बाहर ही पहुंच गए। यही वजह है हर जगह पोलार्ड की तारीफ हो रही है।
Also Read: Cricket History
बता दें कि पोलार्ड ने 16 गेंदों पर 231.25 की स्ट्राइक रेट से 37 रन जड़े। वहीं आंद्रे रसेल ने भी अपनी मसल पावर दिखाकर 8 गेंदों पर 23 रन ठोक डाले। इससे पहले निकोलस पूरन ने नाइट राइडर्स के लिए 32 गेंदों पर 61 रन ठोककर टीम की जीत की नींव सजाई थी। अंत में नाइट राइडर्स ने यह मैच 17 गेंद रहते 179 रन का टारगेट पूरा करके 6 विकेट से जीता।