KL Rahul And Ravindra Jadeja Stump Mic Conversation Video: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज़ बेन डकेट (Ben Duckett) ने मैनचेस्टर टेस्ट (ENG vs IND 4th Test) के दूसरे दिन 100 गेंदों पर 13 चौके ठोकते हुए 94 रन बनाए। इसी बीच केएल राहुल (KL Rahul) इस इंग्लिश खिलाड़ी को आउट करने के लिए अपना एक प्लान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को समझाते रहे, लेकिन गेंदबाज़ ने अपने साथी की एक नहीं सुनी।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस पूरी घटना का वीडियो साझा किया है जिसमें देखा जा सकता है कि रविंद्र जडेजा की गेंद पर बेन डकेट स्विप शॉट खेलने की कोशिश करते हैं जिसे वो मिस कर देते हैं।
इसी बीच केएल राहुल जो कि स्लिप पर तैनात होते हैं वो रविंद्र जडेजा को ये समझाने की कोशिश करते हैं कि बेन डकेट सामने शॉट नहीं खेलते, जिस वज़ह से उनके लिए फील्डिंग और प्लान चेंज किया जाना चाहिए। हालांकि यहां रविंद्र जडेजा उनकी एक नहीं मानते और अपने प्लान के अनुसार ही गेंदबाज़ी करने लगते हैं।