Kuldeep ने अंग्रेजों को दिखाया आईना, Bazball वालों के सामने ठोका इंटरनेशनल करियर का पहला छ्क्का
कुलदीप यादव ने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला छक्का जड़ा है। ये कारनामा उन्होंने इंग्लिश स्पिनर टॉम हार्टली के खिलाफ किया।
Kuldeep Yadav First International Six: कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने तीसरे टेस्ट की दूसरी इनिंग (IND vs ENG 3rd Test) में भारतीय टीम के लिए 91 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली। यहां उन्होंने 3 चौके और एक छक्का भी जड़ा। आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ कुलदीप के बैट से निकला ये छक्का उनके इंटरनेशनल करियर का पहला छक्का है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अंग्रेजोंं को दिखाया आईना
Trending
वैसे तो कुलदीप अपनी स्पिन गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उन्होंने बीते समय में अपनी बैटिंग से ये साबित किया है कि वो रन बना सकते हैं। आलम ये है कि अब कुलदीप ने छक्के चौके भी लगाने शुरू कर दिये हैं और उन्होंने अंग्रजों के खिलाफ भी ऐसा ही किया और उन्हें आईना दिखा दिया।
That was a shot for a six!
— JioCinema (@JioCinema) February 18, 2024
That's how your first in international cricket should be! #INDvENG #JioCinemaSports #BazBowled #IDFCFirstBankTestSeries pic.twitter.com/zFXu8SZkRp
कुलदीप का मॉन्स्टर छक्का इंग्लिश स्पिनर टॉम हार्टली के खिलाफ देखने को मिला। हार्टली इंग्लैंड के लिए 54वां ओवर कर रहे थे। यहां उन्होंने ओवर की आखिरी गेंद लेग स्टंप पर डिलीवर की। ये गेंद देखकर कुलदीप की आंखें चमक उठी और उन्होंने आगे बढ़कर एक गजब का छक्का लगाते हुए गेंद को बाउंड्री के बाहर भेज दिया। ये गेंद 78 मीटर की दूरी पर जाकर गिरी। कुलदीप का ये छक्का फैंन का दिल जीत रहा है।
बैज़बॉल का उड़ा रंग
Also Read: Live Score
इंग्लिश टीम बीते समय में बैज़बॉल यानी अटैकिंग अंदाज में टेस्ट क्रिकेट खेलती नजर आई है, लेकिन राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड की टीम में बेन डकेट को छोड़कर किसी ने भी तेजी से रन नहीं बनाए। इतना ही नहीं इंग्लिश टीम के सिर्फ दो खिलाड़ी बेन डकेट और ओली पोप ने ही पहली इनिंग में छक्का जड़ा वहीं भारत के लिए पहली इनिंग में जसप्रीत बुमराह को मिलाकर कुल 5 खिलाड़ियों ने इंग्लिश गेंदबाज़ों को छक्के लगाए। आलम ये है कि दूसरी इनिंग में भी खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम के तीन खिलाड़ी ये कारनामा कर चुके हैं।