Advertisement

श्रीलंकाई विकेटकीपर में आई MS Dhoni की आत्मा, फिर उदास हुआ बल्लेबाज; देखें VIDEO

कुसल मेंडिस ने लंका प्रीमियर लीग में महेंद्र सिंह धोनी के अंदाज में विपक्षी बल्लेबाज को रन आउट किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat August 12, 2023 • 15:13 PM
श्रीलंकाई विकेटकीपर में आई MS Dhoni की आत्मा, फिर उदास हुआ बल्लेबाज; देखें VIDEO
श्रीलंकाई विकेटकीपर में आई MS Dhoni की आत्मा, फिर उदास हुआ बल्लेबाज; देखें VIDEO (Image Source: Google)
Advertisement

लंका प्रीमियर लीग 2023 का 14वां मुकाबला गाले ग्लेडियेटर्स और दांबुला जायंट्स के बीच बीते शुक्रवार (11 अगस्त) को आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला गया था जिसे दांबुला जायंट्स की टीम ने 7 विकेट से जीता और अपने नाम किया। इसी बीच मैदान पर श्रीलंकाई विकेटकीपर कुसल मेंडिस ने विपक्षी बल्लेबाज लाहिरू समरकून को कुछ इस तरह रन आउट किया कि अब सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो देखकर सभी फैंस को पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई है।

जी हां, कुसल मेंडिस का यह रन आउट देख ऐसा लगा मानो श्रीलंकाई विकेटकीपर ने थाला धोनी की आत्मा आ गई हो। यह घटना गाले ग्लेडियेटर्स की इनिंग के 20वें ओवर में देखने को मिली। दांबुला जायंट्स के लिए यह ओवर बिनुरा फर्नांडो कर रहे थे। बिनुरा की पहली गेंद पर सदरकून ने डीप मिड विकेट की तरफ शॉट खेला। यहां बल्लेबाज दो रन चुराना चाहता था, लेकिन इसी बीच सदीरा समरविक्रम गेंद पर झपटे और उसे पकड़कर तेजी से स्ट्राइकर एंड पर थ्रो कर दिया।

Trending


यह एक अच्छा थ्रो नहीं था, लेकिन इसके बावजूद विकेटकीपर कुसल मेंडिस ने मैदान पर जादू दिखा दिया। वह विकेट के आगे गए और उन्होंने गेंद को कलेक्ट करके बिना देखे ही अंदाजे से स्टंप को निशाना बनाया। इसके बाद यह गेंद सीधा स्टंप से टकराई और उसके ऊपर रखी बेल्स हवा में उड़ गई। बल्लेबाज आउट हो चुका था यही वजह है अब हर जगह इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule, Teams And Squads

बात करें अगर इस मुकाबले की तो आर प्रेमदासा स्टेडियम में दांबुला जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जिसके बाद गाले ग्लेडियेटर्स की टीम ने 20 ओवर में 133 रन बनाए थे जिसके बाद दांबुला जायंट्स की टीम ने अविष्का फर्नांडो (70) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 17.4 ओवर में 134 रन बनाकर लक्ष्य हासिल करते हुए जीत प्राप्त की।


Cricket Scorecard

Advertisement