6,4,4,4: टिम साउदी के काल बने कुसल पेरेरा, एक ओवर में ही कर डाला बुरा हाल
कुसल पेरेरा ने न्यूजीलैंंड के खिलाफ 22 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा जिसके दौरान उन्होंने टिम साउदी के ओवर में खूद रन बटोरे।
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 41वां मुकाबला न्यूजीलैंड और श्रीलंका (NZ vs SL) के बीच गुरुवार (9 नवंबर) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां श्रीलंका के लिए कुसल पेरेरा ने एक तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली है। कुसल पेरेरा ने यहां महज 28 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्के लगाकर 51 रन ठोके और इसी बीच उन्होंने न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी गेंदबाज़ टिम साउदी का भी लिहाज नहीं किया।
साउदी अपनी लहराती गेंदों से कीवी बल्लेबाज़ों को परेशान कर रहे थे। उन्होंने पथुम निसांका को आउट करके श्रीलंका को पहला झटका भी दिया था, लेकिन वो ऐसा कुसल पेरेरा के साथ नहीं कर सके। एक छोर से श्रीलंका के विकेट गिर रहे थे, ऐसे में पेरेरा ने अब साउदी को टारगेट करने का फैसला किया था।
Trending
ऐसा हुआ भी और जब साउदी अपने कोटे का तीसरा ओवर लेकर आए तब पेरेरा उन पर जमकर बरसे। पेरेरा ने यहां पहले साउदी की तीसरी गेंद पर मिड विकेट के ऊपर से बल्ला घुमाकर छक्का लगाया। वहीं इसके बाद उन्होंने अगली तीन गेंदों पर एक के साथ एक तीन करारे शॉट लगाकर बॉल को बाउंड्री के बाहर चौके के लिए भेज दिया। ऐसे साउदी के इस ओवर से लंकाई टीम को पूरे 18 रन मिले।
आपको बता दें कि इससे पहले भी पेरेरा ने साउदी को टारगेट करके दो गजब के चौके और एक छक्का लगाया था। यही वजह है साउदी अपने शुरुआती तीन ओवर में काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने इस दौरान 35 रन खर्चे। गौरतलब है कि इस मैच में पेरेरा ने 22 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया जो कि वर्ल्ड कप 2023 का सबसे तेज पचासा भी है।
टीमें:
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका।
Also Read: Live Score
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टॉम लैथम (डब्ल्यू), टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन।