आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 41वां मुकाबला न्यूजीलैंड और श्रीलंका (NZ vs SL) के बीच गुरुवार (9 नवंबर) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां श्रीलंका के लिए कुसल पेरेरा ने एक तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली है। कुसल पेरेरा ने यहां महज 28 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्के लगाकर 51 रन ठोके और इसी बीच उन्होंने न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी गेंदबाज़ टिम साउदी का भी लिहाज नहीं किया।
साउदी अपनी लहराती गेंदों से कीवी बल्लेबाज़ों को परेशान कर रहे थे। उन्होंने पथुम निसांका को आउट करके श्रीलंका को पहला झटका भी दिया था, लेकिन वो ऐसा कुसल पेरेरा के साथ नहीं कर सके। एक छोर से श्रीलंका के विकेट गिर रहे थे, ऐसे में पेरेरा ने अब साउदी को टारगेट करने का फैसला किया था।
ऐसा हुआ भी और जब साउदी अपने कोटे का तीसरा ओवर लेकर आए तब पेरेरा उन पर जमकर बरसे। पेरेरा ने यहां पहले साउदी की तीसरी गेंद पर मिड विकेट के ऊपर से बल्ला घुमाकर छक्का लगाया। वहीं इसके बाद उन्होंने अगली तीन गेंदों पर एक के साथ एक तीन करारे शॉट लगाकर बॉल को बाउंड्री के बाहर चौके के लिए भेज दिया। ऐसे साउदी के इस ओवर से लंकाई टीम को पूरे 18 रन मिले।