Kyle Verreynne Catch: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (ICC WTC 2025 Final) का फाइनल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS Test) के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन में खेला जा रहा है जहां मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड (Travis Head) अपनी पहली इनिंग में 13 बॉल पर सिर्फ 11 रन बनाकर बेहद सस्ते में आउट हुए। गौरतलब है कि ट्रेविस हेड का विकेट मार्को यानसेन ने चटकाया जिनकी गेंद पर विकेटकीपर काइल वेरिन (Kyle Verreynne) ने बेहद ही शानदार पकड़ा।
जी हां, ऐसा ही हुआ। ये पूरी घटना ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग के 24वें ओवर में घटी जहां मार्को यानसेन ने ओवर का दूसरा बॉल लेग स्टंप की लाइन पर डिलीवर करते हुए ट्रेविस हेड को फंसाया।
स्टार स्पोर्ट्स के आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस पूरी घटना का वीडियो साझा किया गया है जिसमें देखा जा सकता है कि मार्को की गेंद को खेलने के चक्कर में ट्रेविस हेड अपने बैट का किनारा उस पर लगा देते है जिसके बाद काइल वेरिन विकेट के पीछे अपनी दाएं और कमाल का डाइव करते हुए गेंद को लपकते हैं। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
#MarcoJansen dismisses TravisHead after a splendid catch by #KyleVerreynne behind the stumps!
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 11, 2025
LIVE NOW https://t.co/9lZGHcdeVP #WTCFinal | #SAvAUS, Day 1, watch LIVE on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & JioHotstar pic.twitter.com/i4HNMMtsrW