'ना विकेट लिया ना लेने दिया', जडेजा की बॉल पर लड्डू कैच टपका गए महेश थीक्षाना; देखें VIDEO
महेश थीक्षाना ने रियान पराग का एक आसान कैच ड्रॉप किया जिसके बाद उन्होंने सीएसके के खिलाफ 47 रन ठोक डाले।
Maheesh Theekshana Drop Catch: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के यंग मिडिल ऑर्डर बैटर रियान पराग (Riyan Parag) ने चेपॉक के मैदान पर 35 बॉल पर नाबाद 47 रन की पारी खेली। इस मुकाबले में रियान पराग आरआर के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब वो महज़ 15 रन के स्कोर पर अपना विकेट खो सकते थे। हालांकि ऐसा नहीं हुआ क्योंकि महेश थीक्षाना (Maheesh Theekshana) ने बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए उनका एक बेहद आसान कैच टपकाया।
ये घटना राजस्थान रॉयल्स की इनिंग के 11वें ओवर में घटी। आरआर की टीम रन बनाने में संघर्ष कर रही थी और ऐसे में रियान पराग ने आक्रमक बैटिंग करने का फैसला किया। उन्होंने रविंद्र जडेजा की पहली ही बॉल पर घुटने पर बैठकर रिवर्स स्वीप शॉट खेला था जो कि डीप पर फील्डिंग कर रहे महेश थीक्षाना की तरफ गया।
Trending
यहां उनके पास एक आसान कैच पकड़ने का मौका था, लेकिन वो बड़ी गलती कर बैठे और उन्होंने एक आसान कैच ड्रॉप कर दिया। जब थीक्षाना ने ये कैच छोड़ा तब जडेजा और धोनी भी निराश दिखे, वहीं कमेंटेटर्स ने भी थीक्षाना की खराब फील्डिंग की निंदा की। ये भी जान लीजिए कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ महेश थीक्षाना ने कोई भी सफलता हासिल नहीं की और जब जडेजा के लिए विकेट लेने का मौका बना तब उन्होंने कैच ड्रॉप करके जडेजा का मौका भी छीन लिया।
— Reeze-bubbly fan club (@ClubReeze21946) May 12, 2024
Also Read: Live Score
गौरतलब है कि ये जीवनदान मिलने बाद रियान पराग ने फिर कोई गलती नहीं की और 15 रन के स्कोर से आगे बढ़कर 47 रन ठोक डाले। बात करें अगर थीक्षाना की तो उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर कोई सफलता नहीं हासिल की। वहीं रविंद्र जडेजा ने भी 4 ओवर में 24 रन दिये, लेकिन वो भी कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए।