Mark Chapman Catch: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला (NZ vs AUS 3rd T20I) बीते शनिवार, 04 अक्टूबर को बे ओवल, माउंट माउंगानुई में खेला गया था जहां कीवी टीम के स्टार बल्लेबाज़ मार्क चैपमैन (Mark Chapman) ने सुपरमैन स्टाइल में एक बेहद ही बवाल कैच पकड़कर फैंस का दिन बना दिया। गौरतलब है कि मार्क चैपमैन के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, मार्क चैपमैन का ये कैच ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 9वें ओवर में देखने को मिला। न्यूजीलैंड के लिए ये ओवर जेम्स नीशम करने आए थे जिनकी छठी गेंद पर एलेक्स कैरी (3 गेंदों पर 1 रन) ने कवर के ऊपर से हवाई शॉट मारा। यहां एलेक्स कैरी ने शॉट तो खेल दिया था, लेकिन वो बॉल को बैट से मिडिल नहीं कर पाए थे। यही वज़ह रही गेंद डीप पॉइंट की तरफ गई।
यहां पर ही मार्क चैपमैन का कमाल देखने को मिला जिन्होंने तेजी से दौड़ लगाई और हवा में डाइव करके सुपरमैन स्टाइल में कैच लपक लिया। सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के आधिकारिक एक्स अकाउंट से मार्क चैपमैन के कैच का वीडियो साझा किया गया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।
SPECTACULAR GRAB!
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) October 4, 2025
It’s just a Kiwi thing #SonySportsNetwork #NZvAUS pic.twitter.com/iBkluwkkkP