किस्मत का मारा लाबुशेन बेचारा, अजीब तरीके से हो गए स्टंप आउट; देखें VIDEO
मोहली वनडे में मार्नस लाबुशेन स्टंप आउट हुए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
क्रिकेट के खेल में एक बल्लेबाज कई तरीके से आउट हो सकता है। कुछ तरीके हैं बोल्ड हो जाना, स्टंप आउट हो जाना, रन आउट हो जाना आदि आदि। लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मोहाली वनडे में कुछ अलग ही देखने को मिला। दरअसल, इस मैच में मार्नस लाबुशेन रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर विकेट के पीछे स्टंप आउट हुए, लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है कि जब वह स्टंप हुए तब विकेटकीपर ने गेंद को पकड़ा ही नहीं था।
जी हां, ऐसा ही हुआ। विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों में गेंद आई ही नहीं फिर भी मार्नस लाबुशेन स्टंप आउट हो गए। दरअसल, यह घटना ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 33वें ओवर की है। अश्विन की चौथी गेंद पर लाबुशेन चकमा खा गए थे। लाबुशेन रिवर्स स्वीप शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन यहां गेंद उनके हाथ से टकराकर विकेटकीपर की तरफ चली गई।
Trending
How close was that?
— JioCinema (@JioCinema) September 22, 2023
Enjoy #INDvAUS in 4K on #JioCinema in 11 languages & LIVE:
English on #Sports18
Hindi on #ColorsCineplexSuperhits
Tamil on #ColorsTamil
Kannada on #ColorsKannadaCinema
Bengali on #ColorsBanglaCinema#IDFCFirstBankODITrophy #TestedByTheBest pic.twitter.com/CoXRpx0HnO
यहां केएल राहुल के पास कैच पकड़कर लाबुशेन को आउट करने का मौका था, लेकिन यहां वह ऐसा नहीं कर सके। हालांकि इसके बाद मैदान पर जो हुआ उसे देखकर मार्नस ने अपना सिर पकड़ लिया। दरअसल, यह गेंद लाबुशेन को चकमा देकर सीधा विकेटकीपर के पैर से टकराई जिसके बाद गेंद बाउंसर होकर विकेट पर जा लगी। बेल्स गिर चुके और जब इस घटना का रिप्ले देखा गया तब पता चला कि लाबुशेन का पैर लाइन से बाहर था और वह आउट हो चुके थे।
बता दें कि लाबुशेन अपनी पारी के दौरान एक बार रन आउट होने से बचे थे, लेकिन इस बार उनकी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और वह अपना विकेट गंवा बैठे।
भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।
Also Read: Live Score
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एडम ज़ाम्पा।