BBL 2023-24: ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेली जा रही है जिसमें एडिलेड स्ट्राइकर्स के स्टार बल्लेबाज़ मैट शॉर्ट (Matthew Short) का बल्ला लगातार ही आग उगल रहा है। बीते रविवार (14 जनवरी) को टूर्नामेंट में सिडनी थंडर और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच मुकाबला खेला गया था जिसमें मैट शॉर्ट ने 49 गेंदों पर तूफानी अंदाज में 74 रन जड़े। इसी बीच शॉर्ट के बैट से ऐसे छक्के देखने को मिले जिसे देखकर स्टेडियम में आए फैंस का दिन बन गया।
मैट शॉर्ट ने स्टेडियम के बाहर पहुंचाई गेंद
शॉर्ट ने सिडनी थंडर के खिलाफ अपनी 74 रनों की विस्फोटक पारी में 4 चौके और 4 बड़े छक्के लगाए। इसी बीच उन्होंने एक ऐसा मॉन्स्टर छक्का भी जड़ा जो सीधा स्टेडियम के बाहर ही पहुंचा गया। शॉर्ट के सिक्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
That's out of the ground!
— KFC Big Bash League (@BBL) January 14, 2024
Matt Short is carving it up in Canberra! #BBL13 pic.twitter.com/HfR1x03PA5