मैथ्यू वेड ()
18 अक्टूबर। ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज अपने करियर में हमेशा से स्पिन गेंदबाज के सामने सकपका जाते हैं। चाहे वो इंटरनेशनल क्रिकेट में हो या फिर घरेलू क्रिकेट में मैथ्यू वेड का स्पिन गेंदबाज के सामने औसत बल्लेबाजी करना कोई नई बात है।
कमाल की खूबसूरत है युवराज सिंह की भाभी आकांक्षा शर्मा , जरूर देखें
ऐसा ही कुछ हुए ऑस्ट्रलिया में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया घरेलू वनडे क्रिकेट में हुआ। जब तस्मानिया और क्वींसलैंड के बीच मैच में मैथ्यू वेड लेग स्पिनर मिशेल स्विप्सन की गेंद पर इस तरह से आउट हुए कि ना तो गेंदबाज को विश्वास हुआ और ना ही बल्लेबाज को विश्वास हुआ।