Advertisement

हार मानने को तैयार नहीं हैं मयंक अग्रवाल, नहीं होता यकीन तो देख लो ये VIDEO

मयंक अग्रवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह भारी बारिश में नेट्स में प्रैक्टिस करते नज़र आ रहे हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat June 23, 2023 • 15:11 PM
हार मानने को तैयार नहीं हैं मयंक अग्रवाल, नहीं होता यकीन तो देख लो ये VIDEO
हार मानने को तैयार नहीं हैं मयंक अग्रवाल, नहीं होता यकीन तो देख लो ये VIDEO (Mayank Agarwal)
Advertisement

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। यह दाएं हाथ का खिलाड़ी लंबे समय से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन सका है। हाल ही में मयंक अग्रवाल का आईपीएल सीजन भी काफी निराशाजनक रहा, हालांकि इसी बीच मयंक अग्रवाल से जुड़ा एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिससे यह साफ होता है कि 32 वर्षीय यह खिलाड़ी बिल्कुल भी हार मानने को बिल्कुल भी तैयार नहीं है।

जी हां, मयंक अग्रवाल ने खुद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया है। इस 11 सेकेंड के वीडियो में मयंक को बारिश में भी अभ्यास करते हुए देखा जा सकता है। मयंक नेट्स में बल्लेबाज़ी की प्रैक्टिस कर रहे हैं, जिसके दौरान वह टेनिस बॉल से गेंद को डिफेंस, कुछ शॉट और गेंद को छोड़ते देखे जा सकते हैं। भारतीय बल्लेबाज़ का यह वीडियो फैंस का दिल छू रहा है और फैंस जल्द से जल्द मैदान पर मयंक की वापसी की दुआएं कर रहे हैं।

Trending


बता दें कि 32 वर्षीय मयंक ने भारतीय टीम के लिए साल 2018 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक वह कुल 21 टेस्ट मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 41.33 की औसत से कुल 1488 रन बनाए हैं। मयंक के नाम रेड बॉल क्रिकेट में 4 शतक और 6 अर्धशतक दर्ज हैं। इसके अलावा उन्होंने 5 वनडे मुकाबले भी खेले हैं जिसमें उनके नाम 17.20 की औसत से सिर्फ 86 रन दर्ज हैं। मयंक ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 12 मार्च 2022 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

Also Read: Live Scorecard

बात करें अगर मयंक के आईपीएल 2023 प्रदर्शन की तो आईपीएल 2023 ऑक्शन में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन वह इस टूर्नामेंट में अपनी टीम के लिए कुछ खास योगदान नहीं कर सके। आईपीएल 2023 में अग्रवाल के बैट से 10 इनिंग में 27 की औसत से सिर्फ 270 रन निकले। ऐसे में अब भारतीय टीम में वापसी के लिए उन्हें घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करके खुद को साबित करना होगा।


Cricket Scorecard

Advertisement