Advertisement
Advertisement
Advertisement

औंधे मुंह जमीन से टकराया बांग्लादेशी खिलाड़ी, कैच पकड़ने के चक्कर में नाक से निकला खून; देखें VIDEO

मेहदी हसन मिराज दूसरे टेस्ट के दौरान कैच पकड़ने की कोशिश में गंभीर रूप से चोटिल हो गए हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat December 23, 2022 • 13:45 PM
Cricket Image for औंधे मुंह जमीन से टकराया बांग्लादेशी खिलाड़ी, कैच पकड़ने के चक्कर में नाक से निकला
Cricket Image for औंधे मुंह जमीन से टकराया बांग्लादेशी खिलाड़ी, कैच पकड़ने के चक्कर में नाक से निकला (Mehidy Hasan Miraz)
Advertisement

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में एक दर्दनाक घटना देखने को मिली। दरअसल, शुक्रवार (23 दिसंबर) को मैच के दूसरे दिन बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) गंभीर रूप से चोटिल हो गए। हसन श्रेयस का कैच पकड़ना चाहते थे, लेकिन इस दौरान वह खुद को संभाल नहीं सके और बुरी तरह जमीन से टकराए। इसके बाद वह दर्द में दिखे और उनकी नाक से खून निकलता नज़र आया।

यह घटना भारतीय पारी के 43वें ओवर में घटी। तस्कीन अहमद गेंदबाज़ी कर रहे थे। उनके ओवर की दूसरी गेंद पर श्रेयस अय्यर के बल्ले का बाहरी किनारा लगा। यह गेंद सीधा गली पर खड़े मेहदी के पास गई। यहां हवा में गेंद देखकर बांग्लादेशी खिलाड़ी ने ऊंची छलांग लगाई। यह गेंद मेहदी के हाथ से टकराई और एक बार को लगा वह यह कैच पकड़ लेंगे।

Trending


लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। गेंद हसन के हाथ से टकराई और छूट गई। यहां हसन ने एक बार फिर कैच पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हुए। इस घटना के दौरान वह अपना बैलेंस बुरी तरह खो बैठे और फिर उनका मुंह जोर से सीधा जमीन से टकराया। बांग्लादेशी खिलाड़ी बुरी तरह दर्द में दिखा जिसके बाद उनकी नाक से खून निकलता देखा गया। इसके बाद उन्हें मैदान के बाहर जाना पड़ा।

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

बता दें कि पहली इनिंग में बांग्लादेश ने 227 रन बनाए थे जिसके दौरान मेहदी हसन 15 रन ही बना सके थे। भारतीय टीम की बात करें तो खबर लिखे जाने तक मेहमानों ने 60 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 225 रन बना लिे हैं। मैदान पर ऋषभ पंत (86) और श्रेयस अय्यर (57) की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही है।


Cricket Scorecard

Advertisement