Ben Stokes Video: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने गाबा टेस्ट (AUS vs ENG 2nd Test) के चौथे दिन एक फाइटिंग इनिंग खेली और 152 गेंदों पर 50 रन बनाए। इसी बीच एक घटना ऐसी भी घटी जब ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज़ माइकल नेसर (Michael Neser) की आग उगलती बॉल सीधा बेन स्टोक्स के प्राइवेट पार्ट से टकराई और वो दर्द से तड़प उठे।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये घटना इंग्लैंड की दूसरी इनिंग के 68वें ओवर में घटी। बेन स्टोक्स एक छोर संभालकर बल्लेबाज़ी करने की कोशिश कर रहे थे कि इसी बीच माइकल नेसर ने उन्हें राउंड द विकेट से अटैक करना शुरू कर दिया। यहां नेसर ने अपना चौथा गेंद स्टंप को टारगेट करते हुए डिलीवर किया जिसे बेन स्टोक्स अपने बैट से डिफेंड करके रोकने की कोशिश में गलती कर बैठे।
इसके बाद होना क्या था, माइकल नेसर के हाथों से निकली आग उगलती बॉल सीधा बेन स्टोक्स के प्राइवेट पार्ट से टकराई और इंग्लिश कैप्टन दर्द से तड़प गए। cricket.com.au ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस घटना का वीडियो साझा किया है जिसमें बेन स्टोक्स प्राइवेट पार्ट में बॉल लगने के बाद दर्द के करहाते नज़र आ रहे हैं। इतना ही नहीं, वो इतने दर्द में होते हैं कि जमीन पर ही लेट जाते हैं। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।