बेजान मूर्त बना बल्लेबाज़, मिचेल स्टार्क ने हवा में दूर उड़ाई बेल्स; देखें VIDEO
मिचेल स्टार्क टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट हासिल करने वाले सांतवें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने रासी वेन डर डुसेन को आउट करके यह कारनामा पूरा किया।
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मुकाबला ब्रिसबेन में हो रहा है। इस मैच में बल्लेबाज़ गेंदबाज़ों के सामने बेबस नज़र आए हैं। मिचेल स्टार्क ने भी ब्रिसबेन की पिच का खूब फायदा उठाया है। इसी बीच स्टार्क ने मेहमानों की दूसरी पारी में रासी वैन डर डुसेन को भी आउट किया। डुसेन क्लीन बोल्ड हुए जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बेजान मूर्त बना बल्लेबाज़: इस घटना के दौरान डुसेन बिल्कुल ही गेंद की लाइन लेंथ से अंजान नज़र आए। स्टार्क ने दाएं हाथ के बल्लेबाज़ के खिलाफ स्टार्क स्पेशल इनस्विंग डिलीवरी की थी। यह गेंद पिच से टकराई और लहराते हुए अंदर आई। डुसेन डिफेंस करना चाहते थे, लेकिन वह पूरी तरह बिट हुए और देखते ही देखते बेल्स हवा में उड़ते हुए दूर जा गिरे। इस दौरान डुसेन 5 सेकंड तक एक ही पॉजिशन में खड़े नज़र आए मानों उन्हें आउट होने के बाद यकीन ही ना हुआ हो।
Trending
Mitchell Starc #Cricket #AUSvSA #Australia #MitchellStarc pic.twitter.com/ZTa2qL8exr
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 18, 2022
मिचेल स्टार्क ने बनाया रिकॉर्ड: ऑस्ट्रेलियाई गन गेंदबाज़ ने टेस्ट क्रिकेट में एक ओर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, इस मैच में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ रासी वैन डर डुसेन को आउट करने के बाद मिचेल स्टार्क के नाम 300 विकेट हो चुके हैं। स्टार्क टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट हासिल करने वाले सांतवें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले शेन वॉर्न, ग्लेन मैक्ग्रा,नाथन लियोन, मिचेल जॉनसन, डेनिस लिली और ब्रेट ली जैसे दिग्गजों ने ऑस्ट्रेलिया के लिए यह कारनामा किया था।
What A Way to bring up your 300th test wicket
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 18, 2022
Take A Bow, Mitchell Starc #AUSvSA #Australia #Gabba #Cricketpic.twitter.com/6rrQ8XrCRC
Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians
मैच का हाल: ब्रिसबेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद मेहजानों ने अफ्रीकी टीम को महज़ 152 रनों के स्कोर पर ऑलआउट किया। कैइल वेरेन्ने ने 64 रन बनाए थे, लेकिन साउथ अफ्रीका के दूसरे बल्लेबाज़ पूरी तरह फ्लॉप हुए। इस दौरान मिचेल स्टार्क और नेथन लायन ने तीन-तीन विकेट चटकाए, वहीं पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने दो-दो विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 218 रन बनाकर ऑलआउट हुए, जिसके बाद मैच के दूसरे दिन के दूसरे सत्र तक साउथ अफ्रीका अपनी दूसरी पारी में 7 विकेट गंवाकर 66 रन ही जोड़ सकी है। ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए महज़ 3 विकेट हासिल करने है। काफी ज्यादा संभावना है कि मैच का नतीजा आज ही तय हो जाएगा।