मांकडिंग के मूड में दिखे मिचेल स्टार्क, मैदान पर de Bruyn को दे दी धमकी; देखें VIDEO
ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को दूसरे टेस्ट में हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है।
मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को पारी और 182 रनों से धूल चटाकर मैच और सीरीज दोनों अपने नाम कर ली है। दूसरे टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ों ने खूब कहर बरपाया। इसी बीच एक ऐसी घटना भी घटी जब मिचेल स्टार्क विपक्षी बल्लेबाज़ थ्यूनिस डी ब्रुइन (de Bruyn) से काफी नाराज नज़र आए। मिचेल स्टार्क ने बल्लेबाज़ की हरकत पर उन्हें धमकी भी दी।
दरअसल, यह घटना मिचेल स्टार्क के 10वें ओवर में घटी। मैदान पर टेम्बा बावुमा और डी ब्रुइन की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी। साउथ अफ्रीका अपना पहला विकेट खो चुकी थी, ऐसे में मेजबान टीम उन पर दबाव बनाना चाहती थी, लेकिन इसी बीच ब्रुइन लगातार रन चुराने के लिए नॉन स्ट्राइकर पर क्रीज काफी जल्दी छोड़ रहे थे। मिचेल स्टार्क ने यह नोटिस किया और अपने ओवर की चौथी गेंद फेंकने से पहले ब्रुइन को चेतावनी दी। स्टार्क ने कहा, 'अपनी क्रीज पर रहो दोस्त, यह बहुत मुश्किल नहीं है।'
Trending
“Stay on the crease, it’s not that hard. The line’s there for a reason mate,”
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 29, 2022
Mitchell Starc Warned de bruyn twice today #CricketTwitter #MitchellStarc #Australia #AUSvSA pic.twitter.com/UwG1zB4Qpc
बता दें कि इस घटना के दौरान एक बार को ऐसा लगा मानो स्टार्क ब्रुइन को माकंडिंग करके पवेलियन का रास्ता दिखा देंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा किया नहीं। गौरतलब है कि यह पहली घटना नहीं है जब मिचेल स्टार्क ने किसी बल्लेबाज़ को बीच मैदान पर अपनी क्रीज छोड़ने पर चेतावनी दी हो। इससे पहले भी स्टार्क बल्लेबाज़ों को उनकी गलती का असहास दिलाते नज़र आ चुके हैं।
Wow! Starc reminding de Bruyn to stay grounded! #AUSvSA pic.twitter.com/2y4U9t7glv
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 28, 2022
Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians
इस मुकाबले की बात करें तो पूरे मैच में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा। मेजबान टीम ने साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 189 और दूसरी पारी में 204 रनों पर सिमेट दिया। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने 200, एलेक्स कैरी के 111 और स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन की अर्धशतकीय पारी के दम पर 575 रन ठोक दिए थे। मेजबान ने सीरीज 2-0 से जीत ली है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 4 जनवरी से खेला जाएगा।