Mohammed Shami Bowled David Warner: भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज़ मोहम्मद शमी स्विंग के सुल्तान कहे जाते हैं। यह खिलाड़ी नई गेंद से किसी भी बल्लेबाज़ को अपने इशारों पर घुमाने का दम रखता है। ऐसा ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में भी देखने को मिला। नागपुर टेस्ट में मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर को क्लीन बोल्ड किया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
5 बार घुमा स्टंप: मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग के तीसरे ओवर में मेहमानों को बड़ा झटका दिया। शमी अपना दूसरा ओवर करने आए थे। यहां डेविड वॉर्नर मुश्किलों में नजर आ रहे थे, ऐसे में अनुभवी गेंदबाज़ ने अपनी लहराती इनस्विंग से बल्लेबाज़ को फंसाया। शमी के इस ओवर की पहली ही गेंद पिच से टकराकर तेजी से वॉर्नर को अंदर की तरफ आई। यहां वॉर्नर गेंद को डिफेंस करना चाहते थे, लेकिन इस दौरान वह गेंद को समझ नहीं सके। इसके बाद गेंद स्टंप से टकराई और फिर स्टंप 5 बार गोल घुमकर दूर जा गिरी।
STUMPS CARTWHEELING!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 9, 2023
Mohammed Shami #INDvAUS #DavidWarner #BorderGavaskarTrophypic.twitter.com/F7S9qWp8gj
बेजान मूर्त बने डेविड वॉर्नर: जब यह घटना घटी उस दौरान डेविड वॉर्नर किसी बेजान मूर्त की तरह सिर्फ अपना एक्शन होल्ड करे कैमरे में कैद हुए। वॉर्नर को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि वह नागपुर टेस्ट में महज 5 गेंद देखकर आउट हो जाएंगे। गौरतलब यह भी है कि वॉर्नर अपने खाते में महज 1 रन ही जोड़ सके थे।