श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-4 चरण के पहले मुकाबले में महज़ 10 रन बनाकर आउट हो गए। इस मैच में दासुन शनाका पर सभी फैंस की निगाहें थी। टीम 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 94 रनों के स्कोर तक 3 विकेट गंवा चुकी थी। अहम मुकाबले में अच्छी शुरुआत के बाद अब गेम को लंकाई टीम के पक्ष में झुकाने की जिम्मेदार कप्तान शनाका के कंधों पर थी, लेकिन वह ऐसा करने में सफल नहीं हुए और जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए।
असल मायनों में देखा जाए तो दासुन शनाका अपनी टीम के लिए तेजी से रन बनाने की कोशिश में आउट हुए। शनाका ने मुजीब के खिलाफ करार प्रहार करते हुए हावई फायर किया था। शनाका के बैट से निकलने के बाद गेंद छक्के के लिए बाउंड्री के बाहर जाती नज़र आ रही थी, लेकिन इसी बीच नजीबुल्लाह जादरान ने लंकाई फैंस और कप्तान का दिल तोड़ दिया और एक हैरतअंगेज कैच लपककर पूरी कहानी ही बदल दी।
जी हां, लंकाई पारी के 15वें ओवर की पहली गेंद पर मुजीब ने फुल टॉस गेंद डिलीवर की थी जिसका फायदा उठाने के लिए शनाका ने लॉग-ऑन की तरफ जोरदार प्रहार किया। गेंद हवा में बाउंड्री के बाहर जाती दिख रही थी, लेकिन तभी नजीबुल्लाह जादरान ने बाउंड्री रोप के पास उछलकर बॉल को पकड़ लिया। इस दौरान उन्होंने अपना बैलेंस भी खोया, लेकिन चतुराई से गेंद को हवा में उछालकर एक बार फिर कैच पूरा कर लिया।
— Bleh (@rishabh2209420) September 3, 2022