अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को एशिया कप के तीसरे मुकाबले में 7 विकेट से हराकर जीत हासिल की है। इस मैच में अफगानी टीम के लिए नजीबुल्लाह जादरान जीत के असल हीरो रहे। जादरान ने मुश्किल समय में विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाज़ी करते हुए 43 रन ठोके जिसके दम पर टीम ने बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में 9 गेंद पहले मात दे दी। इस दौरान जादरान के बल्ले से एक खास छक्का भी देखने को मिला जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जी हां, अब नजीबुल्लाह जादरान को जादरान द फिनिशर कहकर भी बुलाया जाए तो किसी को परेशानी या शक बिल्कुल नहीं होगा। बांग्लादेश के खिलाफ इस बल्लेबाज़ ने 17 गेंदों पर 43 रन बनाए। जादरान की पारी के दौरान फैंस को उनके बल्ले से एक चौका और 6 छक्के देखने को मिले, हालांकि उनके बैट से निकला चौथा छक्का सबसे खास था।
यह छक्का 18वें ओवर में मोहम्मद सैफुद्दीन के ओवर की पांचवीं गेंद पर देखने को मिला। बांग्लादेशी गेंदबाज़ी ने जादरान को छोटी गेंद पर फंसाना चाहा था, यह गेंद पिच पर जोर से पटकी गई थी लेकिन जादरान पूरी तरह से तैयार थे। अफगानी बल्लेबाज़ ने आती गेंद को देखकर पहले क्रीज पर जंप लगाई और फिर बॉल की स्पीड का फायदा उठाते हुए उसे फाइन लेग के ऊपर से हैरतअंगेज छक्का जड़कर सीमा रेखा के बाहर पहुंचा दिया। इस शॉर्ट को देखकर कमेंटेटर तक हैरान रह गए थे।
— Bleh (@rishabh2209420) August 30, 2022