शिकारी खुद बना शिकार! Nathan Lyon के सामने नहीं चली Rishabh Pant की हीरोगिरी; देखें VIDEO
IND vs AUS 1st Test: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर्थ टेस्ट की दूसरी इनिंग में बुरी तरह फ्लॉप हुए और सिर्फ एक रन ही बना पाए।
Rishabh Pant Wicket: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर्थ टेस्ट की दूसरी इनिंग में बुरी तरह फ्लॉप हुए और सिर्फ एक रन ही बना पाए। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने ऋषभ पंत को अपने चक्रव्यूह में फंसाकर आउट किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये घटना टीम इंडिया की इनिंग के 96वें ओवर में घटी। ऋषभ पंत को मैदान पर आए कुछ ही समय हुआ था ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने नाथन लियोन को उनके सामने अटैक पर लगा दिया। यहां स्पिनर को सामने देखकर ऋषभ पंत का मन ललचा गया और वो ओवर की पहली ही बॉल पर बड़ा शॉट खेलने के लिए आगे कूद आए।
Trending
नाथन लियोन को इसका अंदाजा था, ऐसे में उन्होंने बेहद चालाकी दिखाते हुए बॉल बल्लेबाज़ से काफी दूर फेंका। यहां पंत फंस गए थे। उन्होंने बॉल को रोकने की खूब कोशिश की, लेकिन वो इसमें सफल नहीं हुए। इसी बीच वो जमीन पर गिर गए और विकेट के पीछे एलेक्स कैरी ने बॉल लपककर स्टंप उड़ा दिये। ऐसे ऋषभ पंत आउट हुए और अब ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
Bhai auction me 5 hours the abhi, itni bhi kya jaldi thi #RishabhPant pic.twitter.com/RHH9Avn3ms
— ` (@blazeaep) November 24, 2024
आपको बता दें कि आमतौर पर ऋषभ पंत नाथन लियोन के सामने खेलना काफी पसंद करते हैं। वो स्पिनर के खिलाफ बड़े शॉट्स लगाते हैं, लेकिन इस बार ऐसा करने की कोशिश में शिकारी का खुद शिकार हो गया।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बात करें अगर इस पर्थ टेस्ट मुकाबले को खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर अपनी दूसरी इनिंग में 478 रन बना लिये हैं। मौजूदा समय में विराट कोहली (94) और नीतीश कुमार रेड्डी (36) की जोड़ी मैदान पर मौजूद है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया पर 524 रनों की बढ़त बना ली है। इससे पहले भारतीय टीम ने पहली इनिंग में 150 रन और ऑस्ट्रेलिया ने 104 रन बनाए थे।