T20 WC 2022: ओडियन स्मिथ ने मारा टूर्नामेंट का दूसरा सबसे लंबा छक्का, 158.33 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन
ओडियन स्मिथ ने आयरलैंड के खिलाफ बल्लेबाज़ी करते हुए 106 मीटर का बेहद ही लंबा छक्का जड़ा। यह टूर्नामेंट का दूसरा सबसे लंबा छक्का है।
कैरेबियाई खिलाड़ी लंबे-लंबे छक्के मारने के लिए जाने जाते हैं और ऐसा ही टी-20 वर्ल्ड में भी देखने को मिल रहा है। आयरलैंड और वेस्टइंडीज के बीच टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला खेला जा रहा है जिसमें कैरेबियाई खिलाड़ी ओडियन स्मिथ ने अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए 106 मीटर का बेहद ही लंबा छक्का लगाया है। यह सिक्स अब तक इस टूर्नामेंट का दूसरा सबसे लंबा सिक्स है।
ओडियन स्मिथ का यह विशाल छक्का वेस्टइंडीज की पारी के आखिरी ओवर में देखने को मिला। मार्क अडायर ने गलती से फुल टॉस बॉल डिलीवर कर दी थी, जिसका कैरेबियाई खिलाड़ी ने पूरा फायदा उठाया। ओडियन ने मिड विकेट की तरफ शॉट लगाते हुए सभी को हैरान किया। यह गेंद उनके बैट से टकराने के बाद 106 मीटर की दूरी पर जाकर गिरी जिसे देखकर कमेंटेटर्स भी हैरान रह गए। बता दें कि स्मिथ इससे पहले भी कई बार ऐसे ही मॉन्स्टर छक्के लगा चुके हैं। इस मैच में ओडियन स्मिथ ने 2 छक्के और 1 चौके की मदद से 19 रनों की पारी खेली, जिसके दौरान स्मिथ का स्ट्राइक रेट 158.33 का रहा।
Trending
यूएई के गेंदबाज़ ने मारा है सबसे लंबा छक्का: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक सबसे बड़ा छक्का किसी बल्लेबाज़ के बैट से नहीं बल्कि यूएई के नंबर 10 पर बल्लेबाज़ी करने उतरे गेंदबाज़ जुनैद सिद्दीकी ने लगाया है। जुनैद ने श्रीलंका के तेज गेंदबाज़ दुष्मंथा चमीरा की गेंद पर 109 मीटर का मॉन्स्टर छक्का जड़ा था। इस दौरान बॉल स्टेडियम के बाहर पहुंच गई थी, हालांकि मैच में यूएई को हार का सामना करना पड़ा था।
Also Read: Live Cricket Scorecard
मैच जीतना है बेहद जरूरी: सुपर-12 में जगह प्राप्त करने के लिए वेस्टइंडीज को आयरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करना बेहद ही जरूरी है। इस मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ करने का फैसला किया था, जिसके बाद उन्होंने 147 रनों का लक्ष्य स्कोरबोर्ड पर टांगा। खबर लिखे जाने तक आयरलैंड की टीम 1 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना चुकी है। आयरिश टीम को 75 गेंदों पर 74 रन बनाने हैं।