Advertisement

4,4,4,4,4,4: पथुम निसांका के सामने कांपे शमर जोसेफ, लंकाई बैटर ने रफ्तार के सौदागर को मारे 1 ओवर में 6 चौके

SL vs WI 2nd T20I: पथुम निसांका ने दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज के गन गेंदबाज शमर जोसेफ को एक ओवर में लगातार 6 चौके मारे।

Advertisement
4,4,4,4,4,4: पथुम निसांका के सामने कांपे शमर जोसेफ, लंकाई बैटर ने रफ्तार के सौदागर को मारे 1 ओवर में
4,4,4,4,4,4: पथुम निसांका के सामने कांपे शमर जोसेफ, लंकाई बैटर ने रफ्तार के सौदागर को मारे 1 ओवर में (Pathum Nissanka)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Oct 16, 2024 • 11:02 AM

श्रीलंका और वेस्टइंडीज (SL vs WI T20I) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला बीते मंगलवार, 15 अक्टूबर को रंगिरी दांबुला स्टेडियम में खेला गया था। ये मैच मेजबान टीम श्रीलंका ने 73 रनों के बड़े अंतर से जीता जिसके दौरान टीम के सलामी बल्लेबाज़ पथुम निसांका (Pathum Nissanka) ने शानदार अर्धशकतीय पारी खेली। इसी बीच लंकाई बल्लेबाज़ ने वेस्टइंडीज के यंग गन शमर जोसेफ (Shamar Joseph) को घुटने पर लाकर खड़ा कर दिया और उनके एक ओवर में लगातार 6 चौके जड़ डाले।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
October 16, 2024 • 11:02 AM

जी हां, ऐसा ही हुआ। गाबा का घमंड तोड़ने वाले रफ्तार के सौदागर शमर जोसेफ की पथुम निसांका के सामने एक नहीं चली। वो श्रीलंका की इनिंग के दौरान कैरेबियाई टीम के लिए पावरप्ले में अपना दूसरा ओवर करने आए थे। इसी बीच शमर जोसेफ को पथुम निसांका ने एक के बाद एक छह चौके लगाए। इस दौरान निसांका को किस्मत का भी पूरा साथ मिला। कई शॉट उन्होंने अच्छे से टाइम करके बाउंड्री के पार भेजे तो कई बार बॉल उनके बैट का ऐज लेकर भी बाउंड्री के बाहर पहुंच गई।

Trending

कुल मिलाकर पूरे ओवर में शमर जोसेफ ने लंकाई बल्लेबाज़ से पिटाई खाने के बाद ओवर में 25 रन खर्च किये। आखिरी में वो पूरी तरह हैरत में दिखे और अब उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। ये भी जान लीजिए कि उन्होंने मुकाबले में 3 ओवर में एक विकेट लेकर 35 रन लुटाए। वहीं दूसरी तरफ पथुम निसांका ने श्रीलंका के लिए एक छोर संभालकर 49 बॉल पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 54 रनों की पारी खेली।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौतरलब है कि दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 162 रन जोड़े थे जिसके जवाब में कैरेबियाई टीम 16.1 ओवर ही मैदान पर टिक पाई और 89 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। दूसरे टी20 मैच के बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज में अब श्रीलंका ने वापसी करते हुए 1-1 से सीरीज को बराबर कर ली है। टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 17 अक्टूबर यानी गुरुवार को खेला जाएगा जो कि सीरीज डिसाइडर भी होगा।

Advertisement

Advertisement