श्रीलंका और वेस्टइंडीज (SL vs WI T20I) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला बीते मंगलवार, 15 अक्टूबर को रंगिरी दांबुला स्टेडियम में खेला गया था। ये मैच मेजबान टीम श्रीलंका ने 73 रनों के बड़े अंतर से जीता जिसके दौरान टीम के सलामी बल्लेबाज़ पथुम निसांका (Pathum Nissanka) ने शानदार अर्धशकतीय पारी खेली। इसी बीच लंकाई बल्लेबाज़ ने वेस्टइंडीज के यंग गन शमर जोसेफ (Shamar Joseph) को घुटने पर लाकर खड़ा कर दिया और उनके एक ओवर में लगातार 6 चौके जड़ डाले।
जी हां, ऐसा ही हुआ। गाबा का घमंड तोड़ने वाले रफ्तार के सौदागर शमर जोसेफ की पथुम निसांका के सामने एक नहीं चली। वो श्रीलंका की इनिंग के दौरान कैरेबियाई टीम के लिए पावरप्ले में अपना दूसरा ओवर करने आए थे। इसी बीच शमर जोसेफ को पथुम निसांका ने एक के बाद एक छह चौके लगाए। इस दौरान निसांका को किस्मत का भी पूरा साथ मिला। कई शॉट उन्होंने अच्छे से टाइम करके बाउंड्री के पार भेजे तो कई बार बॉल उनके बैट का ऐज लेकर भी बाउंड्री के बाहर पहुंच गई।
कुल मिलाकर पूरे ओवर में शमर जोसेफ ने लंकाई बल्लेबाज़ से पिटाई खाने के बाद ओवर में 25 रन खर्च किये। आखिरी में वो पूरी तरह हैरत में दिखे और अब उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। ये भी जान लीजिए कि उन्होंने मुकाबले में 3 ओवर में एक विकेट लेकर 35 रन लुटाए। वहीं दूसरी तरफ पथुम निसांका ने श्रीलंका के लिए एक छोर संभालकर 49 बॉल पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 54 रनों की पारी खेली।
Pathum Nissanka, take a bow!
— FanCode (@FanCode) October 15, 2024
The Lankan opener showed his range as he smacked Shamar Joseph all around the park in an over that featured 6 boundaries! #SLvWIonFanCode pic.twitter.com/nxBdJqCFPF