Prabhsimran Singh Helicopter Six Video: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के विस्फोटक ओपनर बैटर प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) ने बीते बुधवार, 30 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में 36 बॉल पर 5 चौके और 3 छक्के ठोकते हुए 54 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच प्रभसिमरन ने मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) को महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का सिग्नेर हेलीकॉप्टर शॉट भी जड़ा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। प्रभसिमरन सिंह के बैट से निकला ये हेलीकॉप्टर शॉट PBKS की इनिंग के 11वें में देखने को मिला जो कि CSK के लिए बेबी मलिंगा के नाम से मशहूर श्रीलंकाई तेज गेंदबाज़ मथीशा पथिराना करने आए थे। यहां पथिराना ने ओवर का दूसरा गेंद स्टंप्स को टारगेट करते हुए मिडिल स्टंप की लाइन पर डिलीवर किया था जिस पर 24 वर्षीय प्रभसिमरन ने एक गज़ब का हेलीकॉप्टर शॉट खेलते हुए गेंद को डीप मिड विकेट के ऊपर से छक्का जड़ते हुए स्टेडियम के बाहर पहुंचा दिया। ये एक बेहद ही कमाल का सिक्स था जिसका वीडियो आप नीचे देख सकते हो।
Dhoni-esque Helicopter
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2025
rd fifty for Prabhsimran Singh in the season
Updates https://t.co/eXWTTv7Xhd #TATAIPL | #CSKvPBKS | @prabhsimran01 pic.twitter.com/g4mAasSvxo
गौरतलब है कि प्रभसिमरन सिंह भारत के उभरते क्रिकेटरों में से एक हैं जो कि इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी प्रतिभा का प्रमाण दे रहे हैं। आपको बता दें कि इस युवा खिलाड़ी ने IPL 2025 के टूर्नामेंट में अब तक पंजाब किंग्स के लिए 10 मैचों में 34.60 की औसत और 165.55 की स्ट्राइक रेट से 346 रन बनाए हैं। इस दौरान प्रभसिमरन के बैट से 3 अर्धशतकीय पारी निकली है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो आगामी मैचों में धमाल मचाते हुए पंजाब किंग्स को जीत दिलवाते हैं या नहीं।