Prabhsimran singh helicopter six
Baby Malinga के उड़ गए तोते, Prabhsimran Singh ने हेलीकॉप्टर शॉट मारकर Matheesha Pathirana का जड़ा छक्का; देखें VIDEO
Prabhsimran Singh Helicopter Six Video: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के विस्फोटक ओपनर बैटर प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) ने बीते बुधवार, 30 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में 36 बॉल पर 5 चौके और 3 छक्के ठोकते हुए 54 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच प्रभसिमरन ने मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) को महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का सिग्नेर हेलीकॉप्टर शॉट भी जड़ा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। प्रभसिमरन सिंह के बैट से निकला ये हेलीकॉप्टर शॉट PBKS की इनिंग के 11वें में देखने को मिला जो कि CSK के लिए बेबी मलिंगा के नाम से मशहूर श्रीलंकाई तेज गेंदबाज़ मथीशा पथिराना करने आए थे। यहां पथिराना ने ओवर का दूसरा गेंद स्टंप्स को टारगेट करते हुए मिडिल स्टंप की लाइन पर डिलीवर किया था जिस पर 24 वर्षीय प्रभसिमरन ने एक गज़ब का हेलीकॉप्टर शॉट खेलते हुए गेंद को डीप मिड विकेट के ऊपर से छक्का जड़ते हुए स्टेडियम के बाहर पहुंचा दिया। ये एक बेहद ही कमाल का सिक्स था जिसका वीडियो आप नीचे देख सकते हो।