Advertisement

ये है विराट कोहली! PBKS के खिलाड़ियों ने भी कैप उतारकर किया सम्मान; देखें VIDEO

विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 47 बॉल पर 92 रनों की तूफानी पारी खेली। इस मैच के बाद पंजाब किंग्स के खिलाड़ी भी विराट का सम्मान करते नज़र आए।

Advertisement
ये है विराट कोहली! PBKS के खिलाड़ियों ने भी कैप उतारकर किया सम्मान; देखें VIDEO
ये है विराट कोहली! PBKS के खिलाड़ियों ने भी कैप उतारकर किया सम्मान; देखें VIDEO (Virat Kohli)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 10, 2024 • 02:12 PM

विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं। विराट रनों का अंबार लगाते हैं और आरसीबी के पिछले मैच में भी उन्होंने ऐसा ही किया। कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 47 बॉल पर 92 रन ठोके जिसके दम पर उनकी टीम ने PBKS पर 60 रनों से जीत हासिल की। यही वजह है मैच के बाद पंजाब किंग्स के मेबर्स भी विराट का सम्मान करते नज़र आए।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 10, 2024 • 02:12 PM

जी हां, ऐसा ही हुआ। सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरु के बीच हुआ मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ मिलाते नज़र आ रहे हैं। इसी बीच जब पंजाब किंग्स के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के मेंबर्स कोहली से हाथ मिलाते हैं तो वो उनके सम्मान में अपना कैप तक उतार देते हैं। यही वजह है इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Trending

आपको बता दें कि पंजाब किंग्स के साथ हुए मैच में विराट कोहली ने अपनी टीम की जीत में अहम योगदान किया।  विराट हमेशा की तरह पूरे मैच के दौरान काफी जोश में नज़र आए। उन्होंने 47 बॉल पर 7 चौके और 6 छक्के ठोककर 92 रन बनाए। वहीं जब वो फील्डिंग करने आए तब भी उन्होंने शशांक सिंह को रॉकेट थ्रो के दम पर रन आउट करके अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान किया।

Also Read: Live Score

इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि विराट टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। विराट सीजन में अब तक 12 मैचों में 70 की औसत और 153 की स्ट्राइक रेट से 634 रन ठोक चुके हैं। विराट के बैट से आईपीएल 2024 में अब तक एक सेंचुरी और 5 हाफ सेंचुरी निकली है। सीजन में अभी भी आरसीबी के 2 मैच और बचे हैं ऐसे में विराट फैंस यही चाहेंगे कि कोहली ज्यादा से ज्यादा रन बनाकर टीम को क्वालीफाई करने में अहम भूमिका निभाएं।

Advertisement

Advertisement