विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं। विराट रनों का अंबार लगाते हैं और आरसीबी के पिछले मैच में भी उन्होंने ऐसा ही किया। कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 47 बॉल पर 92 रन ठोके जिसके दम पर उनकी टीम ने PBKS पर 60 रनों से जीत हासिल की। यही वजह है मैच के बाद पंजाब किंग्स के मेबर्स भी विराट का सम्मान करते नज़र आए।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरु के बीच हुआ मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ मिलाते नज़र आ रहे हैं। इसी बीच जब पंजाब किंग्स के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के मेंबर्स कोहली से हाथ मिलाते हैं तो वो उनके सम्मान में अपना कैप तक उतार देते हैं। यही वजह है इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि पंजाब किंग्स के साथ हुए मैच में विराट कोहली ने अपनी टीम की जीत में अहम योगदान किया। विराट हमेशा की तरह पूरे मैच के दौरान काफी जोश में नज़र आए। उन्होंने 47 बॉल पर 7 चौके और 6 छक्के ठोककर 92 रन बनाए। वहीं जब वो फील्डिंग करने आए तब भी उन्होंने शशांक सिंह को रॉकेट थ्रो के दम पर रन आउट करके अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान किया।
Punjab Kings' players and support staff removed their caps when they shake hands with Virat Kohli.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) May 10, 2024
- This is what King Kohli has earned, The respect & love...!!!! pic.twitter.com/tXRbe1aSCR