पाकिस्तान सुपर लीग का 9वां मैच लाहौर कलंदर्स और पेशावर ज़ाल्मी के बीच बुधवार(2 फरवरी) को खेला गया था। ये मैच लाहौर कलंदर्स की टीम ने 20 रनों से जीत लिया। इस मैच में लाहौर कलंदर्स की बल्लेबाजी के दौरान काफी चौके छक्के देखने को मिले, लेकिन महफिल राशिद खान के चाबुक शॉट ने लूट ली। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस मैच में लाहौर कलंदर्स की टीम के बल्लेबाज़ पेशावर के बॉलर्स पर जमकर बरसे और उन्होंने बैटिंग करते हुए 15 चौके 10 छक्के लगाए। इन 10 छक्कों में से तीन अफगानिस्तान के करामाती खान यानि राशिद खान के भी थे, लेकिन उनके बल्ले से निकला चाबुक शॉट सबसे खास था। जिसका वीडियो खुद पाकिस्तान सुपर लीग के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से शेयर किया गया है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहें हैं।
दरअसल, ये शॉट लाहौर की बैटिंग के 20वें ओवर की दूसरी बॉल पर देखने को मिला। ये ओवर पेशावर ज़ाल्मी के लिए सलमान इरशाद करने आए थे। उन्होंने राशिद को आउट साइड ऑफ की तरफ बॉल फेंकी, जिस पर राशिद ने जबरदस्त तरीके से चाबुक शॉट खेल दिया, जिसके बाद बॉल सीधा मैदान के बाहर जाकर गिरी।
*Danger Zone* @rashidkhan_19 hits it outta the park! #HBLPSL7 l #LevelHai l #PZvLQ pic.twitter.com/M7EUSRHf5n
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 2, 2022