WATCH पहले टी-20 के लिए ऋषभ पंत ने गेंदबाजों की धुनाई करने के लिए किया ऐसा जबरदस्त काम
21 नवंबर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच खेला जाना है। 21 नवंबर को सीरीज का पहला मैच ब्रिस्बेन के मैदान पर खेला जाएगा। पिछले 5 टी-20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को जीत मिली है। ऐसे में भारत
21 नवंबर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच खेला जाना है। 21 नवंबर को सीरीज का पहला मैच ब्रिस्बेन के मैदान पर खेला जाएगा। पिछले 5 टी-20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को जीत मिली है।
ऐसे में भारत का पलड़ा यकिनन भारी नजर आ रहा है। आपको बता दें कि टी-20 सीरीज के लिए धोनी को बाहर रखा गया है। ऐसे में ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।
Trending
ऋषभ पंत इस दिलचस्प और बड़ी सीरीज के लिए खुद को तैयार करने में लगे। ऋषभ पंत से हर किसी को उम्मीद है। पहले टी-20 से पहले ऋषभ पंत अभ्यास सत्र के दौरान अपने बैट को मजबूत करने में लगे थे।
ऋषभ पंत ने ब्रिस्बेन के मैदान पर अपने बल्ले को हथौड़े से पीट- पीटकर बल्ले का स्ट्रोक बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे। पंत ने ऐसा कर यह जताने की कोशिस की है कि वो इस सीरीज में मिले मौके को जाया होने नहीं देंगे।
देखिए►
Hammer and tongs: @RishabPant777 gets his weapon battle ready
For a batsman, the bat is his main tool. The big-hitting youngster explains what needs to be done before a fresh willow is used in a match - by @28anand