Rishabh Pant ने टिम साउदी को मारा 107 मीटर का मॉन्स्टर छक्का, खुला का खुला रह गया ग्लेन फिलिप्स का मुंह; देखें VIDEO
बेंगलुरु टेस्ट में ऋषभ पंत ने 99 रनों की शानदार पारी खेली। इसी बीच उन्होंने टिम साउदी को 107 मीटर का मॉन्स्टर छक्का मारा।
भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी इनिंग में टीम इंडिया के शानदार 99 रनों की पारी खेली। यहां पंत अपना शतक पूरा करने से तो चूक गए, लेकिन उन्होंने अपनी धमाकेदार बैटिंग के दम पर टीम इंडिया को मुसीबत से बाहर जरूर निकाल दिया। इसी बीच उन्होंने टिम साउदी (Tim Southee) को एक मॉन्स्टर छक्का मारा जिसे देखकर ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillilps) का भी मुंह खुला का खुला रह गया।
ये घटना भारतीय इनिंग के 87वें ओवर में देखने को मिली। ऋषभ पंत 90 रन पर बेखौफ बैटिंग कर रहे थे। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी बॉलिंग करने आए थे। यहां ऋषभ ने साउदी का भी लिहाज नहीं किया। उन्होंने टिम साउदी की तीसरी बॉल पर घुटने पर बैठकर स्क्वायर लेग की तरफ भयंकर छक्का मारा।
Trending
ये बॉल ऋषभ पंत के बैट से टकराने के बाद 107 मीटर दूर स्टेडियम की छत पर जाकर गिरी जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। आलम ये था कि न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज़ ग्लेन फिलिप्स भी दंग नज़र आए और खुला का खुला मुंह कैमरे में कैद हुआ। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
THE AUDACITY FROM RISHABH PANT.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 19, 2024
- Batting on 90 and slog swept Southee for a 107M six. pic.twitter.com/XafVEmu5G9
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बात करें अगर इस मुकाबले की तो खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने अपनी दूसरी इनिंग में 7 विकेट खोकर 441 रन ठोक दिये हैं। वो न्यूजीलैंड पर 85 रनों की बढ़त बना चुके हैं और फिलहाल मैदान पर कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही है। हालांकि उन्हें यहां से ये मैच जीतने के लिए कम से कम 200 रन तो बनाने ही होंगे। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो ऐसा कर पाते हैं या नहीं।