आईपीएल 2022 के 38वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 11 रनों के अंतर से हराकर दो अंक प्राप्त कर लिए हैं, लेकिन इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों के प्रदर्शन से ज्यादा सुर्खियां ऋषि धवन के फेस शील्ड ने बटोरी। दरअसल इस मैच में ऋषि धवन अपने चेहरे पर फेस शील्ड पहनकर गेंदबाज़ी करने उतरे थे, जिस वज़ह से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि ऋषि धवन का यूं फेस शील्ड पहनकर मैदान पर उतरना फैशन का हिस्सा नहीं बल्कि एक बुरी याद से जुड़ा किस्सा है।
आईपीएल के टूर्नामेंट में चार साल बाद वापसी करने वाले ऋषि धवन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फेस शील्ड एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन के तौर पर अपने चेहरे पर पहना था। दरअसल 32 साल के इस गेंदबाज़ को घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के दौरान चेहरे पर गेंद से चोट लग गई थी, जिस वज़ह से उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा था। यही कारण है अब ऋषि धवन फेस शील्ड के साथ मैदान पर गेंदबाज़ी करते नज़र आ रहे हैं। इस बात की जानकारी खुद गेंदबाज़ ने ही दी है।
पंजाब किंग्स के ट्विंटर अकाउंट पर ऋषि धवन का एक वीडियो अपलोड किया गया है, जिसमें वह आईपीएल में कमबैक और अपनी चोट के बारे में जानकारी देते नज़र आ रहे हैं। ऋषि धवन ने कहा कि 'मैं 4 साल के बाद आईपीएल में वापसी कर रहा हूं। जब मैं रणजी ट्रॉफी में चोटिल हुआ तो यह थोड़ा निराशाजनक था। मुझे सर्जरी से गुजरना पड़ा जिसने मुझे पहले चार मैचों से बाहर कर दिया, लेकिन मैं पूरी तरह से ठीक हूं और अब चयन के लिए उपलब्ध हूं। मैं कड़ी मेहनत और अच्छी वापसी की उम्मीद कर रहा हूं।'
What's more dangerous than a lion? #SherSquad, tune in to this video to find out the reason behind @rishid100's initial absence & how he is all set for a roaring comeback now #SaddaPunjab #PunjabKings #IPL2022 #RishiDhawan pic.twitter.com/mnKKULSSrz
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 24, 2022