Rohit Sharma Angry: इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा यूं तो काफी मस्ती करते हैं, लेकिन इंदौर टेस्ट के दौरान एक घटना ऐसी घटी जब वह अपने स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा पर काफी भड़के नज़र आए। हिटमैन जडेजा से इतना नाराज थे कि उन्होंने अपने ही साथी खिलाड़ी को लाइव मैच के दौरान भला बुरा कहा। जी हां, रोहित ने जडेजा को गाली दी जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह घटना ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के दौरान घटी। भारतीय टीम ने अपनी पहली इनिंग में एक लो स्कोर खड़ा किया था, जिसके बाद जब रविंद्र जडेजा गेंदबाज़ी करने आए तब उन्होंने रोहित शर्मा को डीआरएस लेने के लिए मनाकर 2 रिव्यू वेस्ट करा दिये। इसके कारण हिटमैन का पाला हिल गया और उन्होंने मजाकिया अंदाज में ही अपना गुस्सा दिखाया। हिटमैन ने यहां जडेजा को गाली भी दी।
Jaddu bhosadike Jadeja burns through two reviews in two overs. #BGT2023#INDvAUS pic.twitter.com/5YGOoFBSYw
— Sterling Archer (@Sterlin00991134) March 1, 2023
बता दें कि भले ही जडेजा के कारण भारतीय टीम के रिव्यू खराब हुए हो, लेकिन पहले दिन का खेल खत्म होने तक सिर्फ वही मेजबानों के लिए एक मात्र सफल गेंदबाज़ रहे। जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट चटका दिये हैं। जडेजा ने ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, और उस्मान ख्वाजा का शिकार किया है। जडेजा के अलावा भारतीय टीम का ओर कोई भी गेंदबाज़ सफलता हासिल नहीं कर सका।