VIDEO: 'इतना जोर से मेरे पास आएगा तो मैं मर जाऊंगा', स्टंप माइक में कैद हुई Rohit Sharma की आवाज
रोहित शर्मा का एक मज़ेदार वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपने साथियों से पुणे टेस्ट के दौरान अपनी लोकल भाषा में बातचीत करते दिखे हैं।
Rohit Sharma Video: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 2nd Test) के बीच पुणे के MCA स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है जहां से टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से जुड़ा एक मज़ेदार वीडियो सामने आया है। दरअसल, इस वायरल वीडियो में हिटमैन की आवाज़ स्टंप माइक में कैद हुई है जिसमें वो अपने साथियों से बातचीत करते नज़र आए हैं।
रोहित शर्मा मैदान पर लोकल भाषा में अपने साथियों से बात करते हैं जो कि फैंस को काफी पसंद आता है और एक बार फिर ऐसा ही हुआ है। वायरल वीडियो में रोहित अपने साथियों से कह रहे हैं, 'अगर बॉल इतना तेज मेरे पास आएगा तो मैं मर जाऊंगा।' इतना ही नहीं, न्यूजीलैंड की इनिंग के दौरान एक बार वो अपने बॉलर्स को प्लान समझाते हुए बोलते हैं कि 'अगर बॉल धीमा डालगे तो बॉल ऐज पर लगकर ऊपर चला जाएगा, इसलिए बोल रहा हूं।'
Trending
इसी बीच रोहित अश्विन से भी बात करते हैं और उन्हें विपक्षी बल्लेबाज़ को आउट करने को कहते हैं। हिटमैन बोलते हैं, 'इसे आउट कर ना। यहां से डालना। वो ज्यादा हीरो बन रहा है।' यही वजह है हिटमैन का ये मज़ेदार वीडियो तेजी से वायरल हुआ है।
रोहित -: अबे इतना जोर से मेरे पास आएगा तो मैं मर जाऊंगा साले !
— Rakesh Yadav (@Rakeshyadavnwd) October 24, 2024
जाडू जरा बाॅल धीरे डालो ना pic.twitter.com/kg7g1eyHjp
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बात करें अगर पुणे टेस्ट की तो यहां स्पिनर्स का धमाल देखने को मिला है। दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन के पहले सेशन तक ही तीन इनिंग पूरी हो चुकी है। न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया के सामने 359 रनों का लक्ष्य रखा है। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि टीम इंडिया ये टारगेट हासिल करके जीत हासिल कर पाती है या नहीं। गौरतलब है कि अगर मेज़बान ये मैच गंवाती है तो वो सीरीज भी हार जाएंगे।