Rohit Sharma Video: भारत में इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन (IPL 2025) खेला जा रहा है जहां रविवार, 1 जून को टूर्नामेंट का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में होने वाला है। गौरतलब है कि इस मुकाबले से पहले MI के स्टार बैटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो एक छोटे फैन के सवाल का मज़ेदार जवाब देते नज़र आए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के कपड़ों में कुछ छोटे फैंस से मुलाकात करते हैं जिसके बीच एक नन्हा फैन हिटमैन से पूछता है कि 'आपको कैसे आउट किया जा सकता है?'
छोटे फैन से ये सवाल सुनकर रोहित तुरंत रिप्लाई करते हैं और मज़ेदार अंदाज में कहते हैं कि 'नहीं, ये नहीं हो सकता है।' यही वज़ह है हिटमैन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस को काफी पसंद आ रहा है और वो इसे जमकर शेयर कर रहे हैं।
"sir apako kaise out karne ka"?
— (@rushiii_12) May 31, 2025
Rohit Sharma - "Nahi wo nahi ho skata" pic.twitter.com/KLjQJ6w0wh