टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाना है जिसके लिए इंडियन टीम भी पहुंच चुकी है। इसी बीच ICC ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Shamra) अपने साथी खिलाड़ी कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को रोस्ट करते नज़र आए।
दरअसल, कुलदीप यादव आईसीसी ओडीआई टीम ऑफ द ईयर 2023 में शामिल हैं जिसके लिए हिमटैन ने उनका सम्मान करते हुए उन्हें स्पेशल कैप दिया। इसी बीच रोहित ने कुलदीप यादव को कुछ कहने को कहा जिसके दौरान कुलदीप ने अपनी बॉलिंग के साथ-साथ बैटिंग की भी तारीफ कर दी।
कुलदीप यादव बोले, 'मेरे पास ज्यादा कुछ बोलने के लिए नहीं है। मेरे लिए पिछला साल बैट और बॉल दोनों से ही काफी अच्छा सीजन रहा।' यहां रोहित कुलदीप के शब्द सुनकर चौंक गए। उन्होंने कुलदीप को टोकते हुए कहा, 'बैट कब कब? मैं टीम का कैप्टन हूं और मैंने कुलदीप को कभी बैटिंग करते हुए नहीं देखा।'
Rohit Sharma, what a character. (Video - ICC). pic.twitter.com/Xu9cc97T9i
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 30, 2024