'मैं कैप्टन हूं मैंने कभी नहीं देखा', Rohit Sharma ने कुलदीप यादव को किया ROAST; देखें VIDEO
ICC ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Shamra) अपने साथी खिलाड़ी कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को रोस्ट करते नज़र आए।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाना है जिसके लिए इंडियन टीम भी पहुंच चुकी है। इसी बीच ICC ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Shamra) अपने साथी खिलाड़ी कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को रोस्ट करते नज़र आए।
दरअसल, कुलदीप यादव आईसीसी ओडीआई टीम ऑफ द ईयर 2023 में शामिल हैं जिसके लिए हिमटैन ने उनका सम्मान करते हुए उन्हें स्पेशल कैप दिया। इसी बीच रोहित ने कुलदीप यादव को कुछ कहने को कहा जिसके दौरान कुलदीप ने अपनी बॉलिंग के साथ-साथ बैटिंग की भी तारीफ कर दी।
Trending
कुलदीप यादव बोले, 'मेरे पास ज्यादा कुछ बोलने के लिए नहीं है। मेरे लिए पिछला साल बैट और बॉल दोनों से ही काफी अच्छा सीजन रहा।' यहां रोहित कुलदीप के शब्द सुनकर चौंक गए। उन्होंने कुलदीप को टोकते हुए कहा, 'बैट कब कब? मैं टीम का कैप्टन हूं और मैंने कुलदीप को कभी बैटिंग करते हुए नहीं देखा।'
Rohit Sharma, what a character. (Video - ICC). pic.twitter.com/Xu9cc97T9i
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 30, 2024
ऐसे कैप्टन रोहित ने अपने ही साथी खिलाड़ी कुलदीप यादव को बुरी तरह ट्रोल कर दिया था जिसकी वज़ह से इंडियन टीम के ड्रेसिंग रूम में मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगे और अब आईसीसी द्वारा घटना का वीडियो साझा करने के बाद फैंस भी इसके मजे़ ले रहे हैं।
Also Read: Live Score
ये तो सब मस्ती थी, लेकिन इंडियन फैंस और टीम ये जरूर चाहेगी कि कुलदीप यादव आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी अपनी बॉलिंग से कहर बरपाए और अगर टीम को जरूरत पड़ती है तो बैट से भी योगदान करें। ये भी जान लीजिए कि इंडियन टीम ग्रुप ए में मौजूद है। जहां उनका पहला मैच आयरलैंड के साथ 5 जून होने होने वाला है।