ये है HITMAN POWER... रोहित शर्मा ने पैट कमिंस को मारा 100 मीटर का मॉन्स्टर छक्का; देखें VIDEO (Rohit Sharma 100 M Six)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का 55वां मुकाबला बीते सोमवार (24 जून) भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUD) के बीच खेला गया था जिसमें इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 41 बॉल पर 92 रनों की तूफानी पारी खेली। इसी बीच हिटमैन के बैट से पैट कमिंस की बॉल पर एक मॉन्स्टर छक्का भी देखने को मिला जो कि 100 मीटर दूर जाकर गिरा।
स्टेडियम की छत पर पहुंच गई बॉल
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी 92 रनों की तूफानी पारी में 7 चौके और 8 छक्के लगाए। इसी बीच रोहित शर्मा का सामना पैट कमिंस से भारतीय इनिंग के पांचवें ओवर में हुआ। यहां हिटमैन ने पहली ही बॉल से पैट कमिंस को बड़े शॉट मारने का फैसला किया। रोहित ने पैट कमिंस का कोई भी लिहाज नहीं किया और घुटने पर बैठकर ओवर डीप मिड विकेट के ऊपर से 100 मीटर का छक्का दे मारा।