Advertisement

रन मशीन बन चुके हैं साईं सुदर्शन, देवधर ट्रॉफी में शतक ठोककर मचाई तबाही; कप्तान ने भी किया सलाम

साईं सुदर्शन ने देवधर ट्रॉफी में सेंट्रल जोन के खिलाफ शतक ठोककर सुर्खियो लूटी है। उन्होंने नाबाद 132 रनों की पारी खेली।

Advertisement
रन मशीन बन चुके हैं साईं सुदर्शन, देवधर ट्रॉफी में शतक ठोककर मचाई तबाही; कप्तान ने भी किया सलाम
रन मशीन बन चुके हैं साईं सुदर्शन, देवधर ट्रॉफी में शतक ठोककर मचाई तबाही; कप्तान ने भी किया सलाम (Sai Sudharsan (Image Source: Google))
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Aug 02, 2023 • 12:03 PM

Sai Sudharsan Century: 21 वर्षीय साईं सुदर्शन रन मशीन बने हुए हैं। यह बाएं हाथ का युवा बल्लेबाज लगातार रनों का अंबार लगाकर अपने हुनर का ऐलान कर रहा है। देवधर ट्रॉफी 2023 में भी यही देखने को मिला। दरअसल, इस टूर्नामेंट में साईं सुदर्शन साउथ जोन टीम का हिस्सा हैं और यहां उन्होंने बीते मंगलवार (1 अगस्त) को सेंट्रल जोन के खिलाफ एक शानदार शतक ठोककर अपने टैलेंट का परिचय दिया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
August 02, 2023 • 12:03 PM

देवधर ट्रॉफी का 15वां मुकाबला सेंट्रल जोन और साउथ जोन के बीच कैप सिकेम ग्राउंड पर खेला गया था जिसमें साउथ जोन ने साईं सुदर्शन की 132 रनों की शतकीय पारी के दम पर सात विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में सुदर्शन ने 11 चौके और एक छक्का लगाया। इस युवा खिलाड़ी की बल्लेबाजी में आक्रमक और धैर्य साफ झलका जिसकी वजह से अब हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।

Trending

बता दें कि साईं सुदर्शन की इनिंग देखकर सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि साउथ जोन के कप्तान मयंक अग्रवाल भी काफी प्रभावित हुए। मयंक अग्रवाल ने सुदर्शन के शतक के बाद खुद खड़े होकर ताली बजाई और सुदर्शन की इनिंग के लिए उन्हें सलाम किया। गौरतलब है कि साईं सुदर्शन हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 और उसके बाद इर्मिंज एशिया कप 2023 में भी अपने बल्ले का दम दिखा चुके हैं।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

बात करें अगर इस मुकाबले की तो सेंट्रल जोन के कप्तान वेंकटेश अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी जिसके बाद उनकी टीम ने 50 ओवर में 261 रन बनाए। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन यश दुबे के बल्ले से निकले जिन्होंने 99 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली। इसके बाद साउथ जोन के लिए साईं सुदर्शन (132) ने शतक ठोका और उनकी टीम यह मैच 10 गेंद और 7 विकेट रहते आसानी से जीत गई।

Advertisement

Advertisement