Sai Sudharsan Video: गुजरात टाइटंस के युवा स्टार बल्लेबाज़ साईं सुदर्शन का बल्ला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में धमाल मचाने के बाद अब सुदर्शन तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 (TNPL 2023) में जलवे बिखेर रहे हैं। इस टूर्नामेंट का आगाज सोमवार (12 जून) को हुआ और यहां पहले ही मैच में साईं सुदर्शन ने 45 गेंदों पर 86 रनों की तूफानी पारी खेलकर सभी का दिल जीत लिया।
यह मैच लाइका कोवई किंग्स (Lyca Kovai Kings) और आईड्रीम तिरुप्पर तमिझंस (IDream Tiruppur Tamizhans) के बीच बीती शाम खेला गया था। साईं सुदर्शन लाइक कोवई किंग्स टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने अपनी टीम की तरफ से बल्लेबाज़ी करके आईड्रीम तिरुप्पर तमिझंस के गेंदबाज़ों की खूब पिटाई कर दी। सुदर्शन की पारी के दौरान उनके बैट से 8 चौके और 4 बड़े छक्के देखने को मिले। यानी इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने महज चौके छक्कों के दम पर 12 गेंदों पर 56 रन ठोके डाले। सुदर्शन की बल्लेबाज़ी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Someone was in his impeccable hitting zone last night!@sais_1509 take bow!
— FanCode (@FanCode) June 13, 2023
.
.#TNPLonFanCode pic.twitter.com/KKimzaCi59
बता दें कि सुदर्शन का खेल दिन-प्रतिदिन बेहतर होता जा रहा है। हाल ही में सुदर्शन ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस के लिए भी धमाकेदार बल्लेबाज़ी की थी। टू्र्नामेंट का फाइनल सीएसके और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था जिसमे इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने 96 रन ठोके थे। इस पूरे आईपीएल सीजन सुदर्शन के बैट से रनों की नदी बही और उन्होंने 8 मैचों में 51.71 की औसत से 362 रन बना डाले।