हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कैप्टेंसी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम श्रीलंका के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है जिसके तीसरे मुकाबले (IN-W vs SL-W 3rd T20) के लिए वो केरल पहुंच चुके हैं। इसी बीच केरल से एक दिल छूने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी सजीवन संजना (Sajeevan Sajana) अपने शहर में पूरी भारतीय टीम और कैप्टन कौर का स्वागत करती दिखी हैं।
22 सेकेंड के इस बेहद ही प्यारे वीडियो में देखा जा सकता है कि सजीवन संजना एयरपोर्ट पर भारतीय टीम के स्वागत में खड़ी होती हैं और एक-एक करके सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर और गले मिलकर उनका स्वागत करती हैं। इसी बीच जैसे ही सजीवन संजना के सामने कैप्टन कौर आती हैं, वो बेहद ही रोमांटिक अंदाज़ में उन्हें फूल का गुलदस्ता देकर केरल में उनका स्वागत करती हैं। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
जान लें कि सजीवन संजना भारतीय कैप्टन हरमनप्रीत कौर की काफी इज्जत करती हैं और उन्हें अपना आदर्श मानती हैं। उनके बीच काफी अच्छा रिश्ता इसलिए भी हैं क्योंकि वो दोनों ही महिला प्रीमियर लीग (WPL) में मुंबई इंडियंस के लिए ही खेलते हैं। यही वज़ह है हरमनप्रीत कौर के लिए संजीवन सजना खासतौर पर एक प्यारा गुलदस्ता लेकर आईं थी।