पाकिस्तान ने बीते शनिवार, 27 अक्टूबर को रावलपिंडी में खेले गए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड (PAK vs ENG 3rd Test) को 9 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। इसमें पाकिस्तानी स्पिनर्स नोमान अली (Noman Ali) और साजिद खान (Sajid Khan) ने अहम रोल निभाया जिस वजह से उनकी खूब चर्चा हो रही है। साजिद खान से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने लुक्स पर मज़ेदार कमेंट करते नज़र आएं हैं।
रावलपिंडी टेस्ट के बाद नोमान और साजिद ने एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया जहां साजिद खान ने अपने लुक्स पर एक मज़ेदार जवाब दिया। दरअसल, पत्रकार ने साजिद और नोमान की जोड़ी की तुलना यूनिस खान और वसीम अकरम से करते हुए ये पूछा था कि 'एक वक्त था जब वकार यूनिस और वसीम अकरम खेला करते थे। तो हम देखते थे कि एक डराता था और दूसरा विकेट ले जाता था। इस सीरीज में हमने देखा कि आप डरा रहे थे और नोमान विकेट ले जा रहे थे। इस पर आप क्या कहेंगे?'
What a character Sajid Khan is! What a reply #PAKvENG pic.twitter.com/CrNkQIRWrQ
— Farid Khan (@_FaridKhan) October 26, 2024
यहां साजिद का बेहद ही मज़ेदार जवाब सामने आया। वो पत्रकार को तुरंत जवाब देते हुए बोले, 'मैंने तो किसी को डराया नहीं है यार। आप लोग कह रहे हो डरा रहे हो, ऐसा कुछ नहीं है। अब अल्लाह ने लुक ही ऐसा दिया है कि मैं हंसता भी हूं तो लोग डर जाते हैं।' पाकिस्तानी गेंदबाज़ का खुद पर किया ये कमेंट सुनकर प्रेंस कॉन्फ्रेंस में मौजूद सभी लोग हंसने लगे और अब इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।