न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (NZ vs PAK) के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार, 18 मार्च को यूनिवर्सिटी ओवल, डुनेडिन में खेला गया था जहां कीवी टीम ने 13.1 ओवर में 136 रनों का लक्ष्य हासिल करके 5 विकेट से जीत हासिल की। इसी बीच एक बार फिर पाकिस्तानी टीम की खराब फील्डिंग का नज़ारा देखने को मिला। गौरतलब है कि इस पाकिस्तान के सबसे बेहतर फील्डर्स में से एक शादाब खान (Shadab Khan) ने बेहद आसान कैच टपकाया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। ये घटना न्यूजीलैंड की इनिंग के 13वें ओवर में घटी। पाकिस्तान के लिए ये ओवर हारिस रऊफ करने आए थे, वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के लिए मैदान पर मिशेल है और डेरिल मिचेल की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी।
यहां हारिस ने मिशेल है को फंसाने के लिए ओवर का दूसरा बॉल फुलर लेंथ पर डिलीवर किया था जिस पर कीवी बैटर अपने बैट का ऐज लगाकर गलती कर बैठा। मिशेल के बैट से टकराने के बाद ये गेंद कवर की तरफ हवा में काफी ऊंची उठ गई थी, जहां पर पाकिस्तान के लिए शादाब खान तैनात थे।
— kuchnahi123@12345678 (@kuchnahi1269083) March 18, 2025