W,W,W: पाकिस्तान टीम का विलेन लंका प्रीमियर लीग में बना हीरो, Shadab Khan ने LPL में हैट्रिक लेकर मचाया धमाल
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर शादाब खान (Shadab Khan) टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में बुरी तरह फ्लॉप रहे। आलम ये था कि वो पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ 44 रन ही बना पाए और बॉलिंग करते
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर शादाब खान (Shadab Khan) टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में बुरी तरह फ्लॉप रहे। आलम ये था कि वो पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ 44 रन ही बना पाए और बॉलिंग करते हुए तो उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। लेकिन अब पाकिस्तान टीम का विलेन श्रीलंका में खेली जा रही लंका प्रीमियर लीग में हीरो बन गया है। दरअसल, शादाब खान ने LPL 2024 में हैट्रिक लेकर धमाल मचा दिया है।
लंका प्रीमियर लीग 2024 का तीसरा मुकाबला कोलंबो स्टार्स और कैंडी फाल्कन्स के बीच खेला गया था जिसमें शादाब खान ने जादुई गेंदबाज़ी करके तीन बॉल पर लगातार तीन विकेट चटका डाले। शादाब ने कोलंबो स्टार्स के लिए ये कारनामा 15वें ओवर में किया जिसके दम पर उनकी टीम ने ये मैच 51 रन से जीत लिया।
Trending
Shadab Khan achieved a hat trick in the LPL, taking 4 wickets for 22 runs in his 4 overs.
— Thakur (@hassam_sajjad) July 2, 2024
pic.twitter.com/lBbUJI4Cvw
ये भी जान लीजिए कि शादाब खान ने अपनी हैट्रिक लेते हुए वानिन्दु हसरंगा, आगा सलमान और पवन रतनायके जैसे आक्रमक बल्लेबाज़ों को आउट किया। अगर शादाब ये कारनामा नहीं कर पाते तो उनकी टीम ये मैच हार भी सकती थी क्योंकि कैंडी फाल्कन्स ने 199 रनों का पीछा करते हुए 14 ओवर तक 140 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिये थे।
Still can't get over Shadab Khan's sensational hat trick from last night!
— LPL - Lanka Premier League (@LPLT20) LPLT20/status/1808368744819052560?ref_src=twsrc%5Etfw">July 3, 2024
The #ColomboStrikers star took 3 wickets back-to-back and didn't stop there!
Watch the magic unfold again! LPL2024?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#LPL2024 pic.twitter.com/z65mvQ8PoP
गौरतलब है कि शादाब खान ने अपने कोटे के 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उन्होंने वानिन्दु हसरंगा, आगा सलमान और पवन रतनायके के अलावा कामिन्दु मेंडिस का विकेट भी चटकाया था। इससे पहले उन्होंने 17 बॉल पर टीम के लिए 3 चौके मारेत हुए 20 रनों की पारी भी खेली थी।