पाकिस्तान सुपर लीग 2024 (PSL 2024) में बीते बुधवार (6 मार्च) लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) और इस्लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) के बीच मुकाबला खेला गया था जिसमें लाहौर की टीम ने इस्लामाबाद को 17 रनों से हराकर जीत अपने नाम कर ली। इसी बीच मैदान पर एक दर्दनाक घटना देखने को मिली। दरअसल, जब नसीम रन ले रहे थे तब शाहीन ने एक जोरदार थ्रो किया जो कि सीधा नसीम के पैर पर जाकर लगा और फिर वो दर्द से तड़प उठे।
ये घटना इस्लामाबाद की इनिंग के 14वें ओवर में घटी। इस्लामाबाद की टीम संघर्ष कर रही थी और मैदान पर नसीम और फहीम मौजूद थे। यहां डेविड वीजे की गेंद पर फहीम ने हल्के हाथ से शॉट खेला और फिर दोनों ही खिलाड़ी एक रन चुराने के लिए दौड़ पड़े। इसी बीच शाहीन ने मौका देखकर तेज दौड़ लगाई और फिर गेंद को लपककर स्ट्राइकएंड पर एक जोरदार थ्रो मार दिया।
The way Shaheen runs towards Naseem pic.twitter.com/VQ1ZW5pxEK
— Dua Khadija (@dua_khadija2) March 6, 2024
शाहीन नसीम को रन आउट करना चाहते थे, लेकिन ये गेंद विकेट पर नहीं बल्कि पाकिस्तानी खिलाड़ी के पैर पर जाकर जोर से लगी। बॉल लगने के बाद नसीम की चीखें निकल गई और वो मैदान पर दर्द से कराहते नज़र आए। आपको बता दें कि नसीम शाह बीते समय में काफी चोटिल रहे हैं, ऐसे में अगर अब वो फिर इंजर्ड हो जाते हैं तो आगामी समय में ये पाकिस्तान टीम के लिए चिंता का कारण बन सकता है। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और नसीम फिर बैटिंग के लिए तैयार हो गया।
Shaheen Afridi vs Naseem Shah#Naseem #Shaheen #HBLPSL9 pic.twitter.com/cYNMpjqSd6
— Muhammad Noman (@nomanedits) March 6, 2024