Shaheen Afridi vs Babar Azam: शाहीन के आगे बाबर के झुके कंधे, लहराती गेंद पर हुए क्लीन बोल्ड; देखें VIDEO
पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के मुकाबले में शाहीन की टीम ने बाबर आजम की टीम को 40 रनों के अंतर से हराया है।
Shaheen Afridi vs Babar Azam: शाहीन अफरीदी और बाबर आजम, यह दोनों ही वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं। यह वजह है, जब PSL में इन दोनों खिलाड़ियों की आपस में भिड़ंत होती है तब फैंस काफी रोमांचित हो जाते हैं। ऐसा ही हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के 15वें मुकाबले में भी देखने को मिला। यह मैच लाहौर कलंदर्स और पेशावर जालमी के बीच खेला गया था, जहां शाहीन ने बाबर आजम को अपनी लहराती गेंद से पस्त किया और क्लीन बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखाया।
शाहीन अफरीदी और बाबर आजम के बीच यह मिनी बैटल पेशावर जालमी की बल्लेबाज़ी के दौरान तीसरे ओवर में देखने को मिली। शाहीन अपने कोटे का दूसरा ओवर कर रह थे। बाबर आजम ने शाहीन की चौथी गेंद पर चौका जड़ा था, जिसके बाद इस पाकिस्तानी पेसर ने वापसी की।
Trending
ओवर की पांचवीं गेंद शाहीन ने फुल लेंथ गेंद डिलीवर की थी। यह गेंद पिच पर पड़कर बल्लेबाज़ को अंदर की तरफ आई। यहां बाबर एक खूबसूरत ड्राइव लगाना चाहते थे, लेकिन वह रफ्तार और स्विंग को पढ़ नहीं सके जिसके बाद यह बॉल पैड और बैट के बीच से निकलते हुए सीधा मिडिल और ऑफ स्टंप से जा टकराई। क्लीन बोल्ड होने के बाद एक समय ऐसा था जब बाबर आजम का रिएक्शन देखकर ऐसा लगा मानो वह पूरी तरह भौचक्के रह गए हों।
"If Babar can't play it, no batsman in the world can play it" – Waqar Younis
— Grassroots Cricket (@grassrootscric) February 26, 2023
Shaheen Shah Afridi, a special bowler. #HBLPSL8 | #PSL2023 | #LQvPZpic.twitter.com/hiQJ4WqHv8
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
गौरतलब है कि बाबर आजम इस मुकाबले में महज 6 गेंदों पर 7 रन बनाकर आउट हुए। वहीं शाहीन अफरीदी की बात करें तो उनके लिए मुकाबला काफी शानदार रहा और उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट चटकाए। मुकाबले में लाहौर ने 242 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था जिसका पीछा करते हुए पेशावर जालमी महज 201 रन ही बना सके। यह मैच लाहौर कलंदर्स ने 40 रनों से जीता था।