WATCH: 2 बॉल में 2 विकेट और चटका चुके हैं चार... दर्द में थे शमर जोसेफ अब ऑस्ट्रेलिया को दिया दर्द (Shamar Joseph)
AUS vs WI 2nd Test: गाबा टेस्ट में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 216 रनों का लक्ष्य दिया है। इस रोमांचक मुकाबले के तीसरे दिन वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज़ शमर जोसेफ (Shamar Joseph) एक घातक यॉर्कर पर बुरी तरह चोटिल हो गए थे। ये यॉर्कर मिचेल स्टार्क ने डाला था जिस पर जोसेफ का अंगूठा बुरी तरह चोटिल हुआ और वहां से खून भी निकलने लगा। लेकिन वो कहते हैं ना घायल शेर और भी घातक हो जाता है ऐसा ही गाबा टेस्ट में देखने को मिला है।
दरअसल, ब्रिसबेन में खेले जा रहे मैच में शमर जोसेफ चोटिल होने के बावजूद चौथे दिन गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतरे हैं। खास बात ये है कि जोसेफ सिर्फ गेंदबाज़ी नहीं कर रहे बल्कि अपनी आग उगलती गेंदों के दम पर विपक्षी टीम के बल्लेबाज़ों को घुटने पर आने के लिए मजबूर भी कर रहे हैं।
दो गेंदों पर चटकाए दो विकेट