शिखर धवन ने जीता दिल, दर्द से कराहते गुरबाज की मदद करते आए नज़र; देखें VIDEO
शिखर धवन ने केकेआर के खिलाफ 57 रनों की शानदार पारी खेली। इसी बीच वह रहमानुल्लाह गुरबाज की मदद करते नज़र आए।
IPL 2023 का 53वां मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ईडन गार्डन, कोलकाता में खेला जा रहा है। इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने मुश्किल समय में अपनी टीम के लिए 57 रनों की शानदार पारी खेली। इसी बीच एक ऐसी घटना घटी जब यह बाएं हाथ का खिलाड़ी अपनी विपक्षी टीम के साथी प्लेयर की मदद करता नज़र आया। यह वजह है अब सोशल मीडिया पर हर कोई शिखर की तारीफ कर रहा है।
दरअसल, यह घटना पंजाब किंग्स की इनिंग के 13वें ओवर में घटी। केकेआर के लिए वरुण चक्रवर्ती गेंदबाज़ी कर रहे थे। मैदान पर शिखर धवन सेट हो चुके थे, ऐसे में वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें फंसाने के लिए लेग स्टंप पर गेंद फेंका। यहां चक्रवर्ती अपनी लाइन मिस कर बैठे और गेंद वाइड हो गया, लेकिन इसी बीच जब विकेटकीपर गुरबाज गेंद को पकड़ रहे थे तब गेंद सीधा उनके शरीर (ग्रोइन) से टकराई।
Trending
यहां गुरबाज दर्द में दिखे और कराहते हुए ग्राउंड पर लेट गए। ऐसे में शिखर धवन ने तुरंत रिएक्ट किया और विकेटकीपर की मदद करते कैमरे में कैद हुए। यही वजह है अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि राहत की बात यह रही कि गुरबाज को गंभीर चोट नहीं आई और वह एक बार फिर खडे़ हो गए और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालते नज़र आए।
— IPLT20 Fan (@FanIplt20) May 8, 2023
बता दें कि इस मैच में शिखर धवन ने 47 गेंदों पर 9 चौके और 1 छक्का लगाकर कुल 57 रन बनाए। हालांकि टीम का दूसरा कोई भी बल्लेबाज़ कुछ खास नहीं कर सका। शिखर के अलावा टीम के टॉप तीन बल्लेबाज़ प्रभसिमरन सिंह (12), लियाम लिविंगस्टोन (15), और भानुका राजपक्षे (00) बुरी तरह फेल हुए। वरुण चक्रवर्ती ने पंजाब किंग्स के 3 विकेट चटकाए जिस वजह से मेहमान टीम काफी परेशानियों में दिखी।
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती
Also Read: IPL T20 Points Table
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कुरेन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह