IPL 2023 का 53वां मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ईडन गार्डन, कोलकाता में खेला जा रहा है। इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने मुश्किल समय में अपनी टीम के लिए 57 रनों की शानदार पारी खेली। इसी बीच एक ऐसी घटना घटी जब यह बाएं हाथ का खिलाड़ी अपनी विपक्षी टीम के साथी प्लेयर की मदद करता नज़र आया। यह वजह है अब सोशल मीडिया पर हर कोई शिखर की तारीफ कर रहा है।
दरअसल, यह घटना पंजाब किंग्स की इनिंग के 13वें ओवर में घटी। केकेआर के लिए वरुण चक्रवर्ती गेंदबाज़ी कर रहे थे। मैदान पर शिखर धवन सेट हो चुके थे, ऐसे में वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें फंसाने के लिए लेग स्टंप पर गेंद फेंका। यहां चक्रवर्ती अपनी लाइन मिस कर बैठे और गेंद वाइड हो गया, लेकिन इसी बीच जब विकेटकीपर गुरबाज गेंद को पकड़ रहे थे तब गेंद सीधा उनके शरीर (ग्रोइन) से टकराई।
यहां गुरबाज दर्द में दिखे और कराहते हुए ग्राउंड पर लेट गए। ऐसे में शिखर धवन ने तुरंत रिएक्ट किया और विकेटकीपर की मदद करते कैमरे में कैद हुए। यही वजह है अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि राहत की बात यह रही कि गुरबाज को गंभीर चोट नहीं आई और वह एक बार फिर खडे़ हो गए और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालते नज़र आए।
— IPLT20 Fan (@FanIplt20) May 8, 2023