Shivam Dube Viral Video: अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे (Shivam Dube) ने गजब प्रदर्शन किया। दुबे ने सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए और 3 मैचों में 158 की स्ट्राइक रेट से 124 रन ठोके। इतना ही नहीं दुबे ने भारतीय टीम के लिए दो विकेट भी झटके जिस वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। हालांकि अब सोशल मीडिया पर दुबे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान बेहद कंफ्यूज दिख रहे हैं।
दरअसल, ये घटना बेंगलुरु में खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले के बाद घटी। शिवम दुबे को अवॉर्ड लेने के लिए बुलाया गया था, लेकिन वो यहां पूरी तरह कंफ्यूज हो गए। दरअसल, उन्हें लगा कि वहां प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया जा रहा है जिस वजह से उनका ये हाल हुआ। इस मैच में दुबे ने सिर्फ एक रन बनाया था, वहीं उन्हें गेंदबाजी करते हुए भी कोई विकेट नहीं मिला था।
यही कारण है वो अवॉर्ड लेने से पहले कहते हैं 'प्लेयर ऑफ द मैच, मैं कैसे प्लेयर ऑफ द मैच?' इसके बाद उन्हें बताया जाता है कि उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड के लिए बुलाया गया है जिसके बाद वो अवॉर्ड लेते हैं।